5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेनका गांधी की दखल के बाद बैकफुट पर भाजपा महापौर, अब डाॅगी पालने के लिए चुकानी होगी यह फीस

Highlights नगर निगम ने 5 हजार से घटाया डॉग पंजीकरण शुल्क भाजपा सांसद के साथ पशु प्रेमियों ने भी जताई थी आपत्ति नगर निगम के फैसले पर कुछ पार्षदों ने भी जताया था विरोध

2 min read
Google source verification
maneka-gandhi.jpg

गाजियाबाद. महानगर में कुत्ता पालने वाले लोगों को नगर निगम ने बड़ी राहत दी है। बता दें कि पहले कुत्ता पालने वाले लोगों के लिए नगर निगम ने एक आदेश जारी करते हुए 5000 जमा करने के बाद 1 साल का पंजीकरण कराने की बात कही थी। लेकिन, अब नगर निगम ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण शुक्ल घटाकर 1000 रुपये प्रति वर्ष कर दिया है। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने यह राहत पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी व पशु प्रेमी संगठनों की आपत्ति के बाद दी है।

बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्ता पालने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 रुपये से बढ़ाकर सीधे 5000 कर दिया था। वहीं पंजीकरण शुल्क के साथ ही निगम की सड़क, ग्रीन बेल्ट या फिर पार्क में गंदगी फैलाने पर कुत्तों के मालिकों पर 500 रुपये जुर्माने का भी प्रावधान किया गया था। इस पर कुछ पार्षदों ने विरोध जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें- CBI की छापेमारी में रेलवे का बड़ा अधिकारी गिरफ्तार, मीडिया के कैमरे देखते ही छिपाने लगा मुंह, देखें Video

वहीं नगर निगम के फैसले का संज्ञान लेते हुए भाजपा सांसद मेनका गांधी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त को पत्र भेजा। मेनका गांधी ने लिखा कि रजिस्ट्रेशन फीस 5000 रुपये करना व्यवहारिक नहीं है। मेनका गांधी ने सुझाव देते हुए कहा था कि इस पर ढाई सौ रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क लगाना उचित रहेगा। वहीं निगम की बैठक में पार्षदों ने 15 सौ रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क किए जाने की बात कही।

बहराल काफी जद्दोजहद के बाद गाजियाबाद की नगर निगम महापौर आशा शर्मा ने अब रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 रुपये घोषित कर दिया है। हालांकि पशु प्रेमी इस शुल्क से भी नाराज हैं। उनका कहना है कि इसे आैर कम करते हुए 300 से 500 रुपये प्रति वर्ष करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- बसपा नेता के पुत्र की हादसे में मौत, भाजपा-कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता पहुंचे पीड़ित के घर, देखें Video


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग