13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: ये Durga Puja पंडाल बना चर्चा का विषय, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग, जानिए क्यों

Highlights: -गाजियाबाद में मां दुर्गा (Durga Puja) का एक ऐसा ही भव्य पंडाल में लोगों में चर्चा का विषय बन रहा है -गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शिप्रा माल के पास ग्राउंड में यह भव्य पंडाल (Durga pooja pandal) बनाया गया है -जहां माता की विशेष पूजा अर्चना (durga puja 2019) के लिए लोग आकर्षित हो रहे हैं

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2019-10-08_16-50-46.jpg

गाजियाबाद। नवरात्र और दशहरा का छुट्टियों के त्योहारी सीजन में दुर्गा पूजा (Durga Puja) के माता के भव्य मूर्तियां और थीम पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का विषय बन रहे हैं। गाजियाबाद में मां दुर्गा (Maa Durga) का एक ऐसा ही भव्य पंडाल में लोगों में चर्चा का विषय बन रहा है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शिप्रा माल के पास ग्राउंड में यह भव्य पंडाल (Durga Pooja Pandal) बनाया गया है। जहां माता की विशेष पूजा अर्चना के लिए लोग आकर्षित हो रहे हैं। माता के पंडाल का थीम बंगला फिल्म के 100 साल होने को रखा गया है।

यह भी पढ़ें : Exclusive: यह उद्यमी परिवार खुद काे बताता है रावण का वंशज, दशहरे पर की रावण की पूजा, देखें वीडियाे

मां के पंडाल को बंगला फिल्मों के पोस्टर से तैयार किया गया है और पंडाल को पुराने जमाने के थिएटर का लुक दिया गया। कोलकाता से आये कारीगरों ने इस पंडाल को बनाया है। जहां बीती महानवमी को बंगाली समाज के साथ गाजियाबाद ट्रांस हिंडन की कई सोसायटी के लोगो ने मा दुर्गा की आराधना की है।

आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में अब पूजा पंडाल भी हाईटेक नजर आ रहे हैं। थीम पंडालों की धूम एनसीआर में इस बार नजर आयी है। जिसमें इंदिरापुरम इलाके में बंगाली सिनेमा के 100 साल पूरे होने और पुराने सिनेमा हॉल की तर्ज पर बनाया गया यह पंडाल भी लोगों में आकर्षण का विषय हैं। ये खूबसूरत और भव्य पंडाल दिखने में जितना खूबसूरत है उनको बनाने में भी उतना ही समय लगा है। डेढ़ महीने की मेहनत के बाद मां दुर्गा के इस पंडाल को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: इस सरकारी अधिकारी ने बागपत का गांव लिया गोद, अब करेंगे यह काम

बता दें कि महानवमी और दशहरा पर मां दुर्गा की विशेष पूजा आरती भी यहां की जा रही हैं। मिट्टी से यहां की मूर्तियों को बनाया गया है और बुधवार को पूजा के बाद इनका विसर्जन किया जायेगा। प्लास्टिक का उपयोग यहां इस बार नहीं किया गया है। बंगाली कल्चर और सिनेमा को दिखाते इस अनूठा पंडाल में दूर दूर से लोग इसे देखने इस बार आये हैं। प्रांतिक कल्चर सोसायटी ने यह पंडाल बनाया है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग