8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 रुपए के लिए रिक्शे वाले से वर्दी वाला दिखा रहा था रौब, चालक ने कर दिया ये हाल

रिश्के वाले ने वर्दी के रौब को दरकिनार कर जबरन लिया किराया

2 min read
Google source verification
Rampur

5 रुपए के लिए रिक्शे वाले से वर्दी वाला दिखा रहा था रौब, चालक ने कर दिया ये हाल

रामपुर. महज़ पांच रुपये के एक सिक्के को लेकर रामपुर के एक दबंग रिक्शे वाले ने खाकी वर्दी वाले को सरे राह बेज्जत कर उससे अपने रिक्शे का किराया बसूल लिया। दरअसल, खाकी वर्दी वाला शख्स वर्दी के गुरूर में उसे रिक्शा किराया नहीं देना चाहता था। इससे गुस्साए रिक्शा चालक ने वर्दी वाले शख्स की सरे राह बेज्जती कर पांच रुपये ले लिए। वर्दी वाले सख्स अपनी बेज्जती के बाद तो कुछ नहीं बोला और सुर झुकाकर निकल गया। लेकिन सरेराह वर्दी वाले की बेइज्जती की खबर वर्दी के रौब में लोगों को परेशान करने वाले बाकी पुलिस वालों के लिए एक वार्निंग है।

दरअसल, सोमवार की सुबह ज़िले की मेन सड़क से एक खाकी वर्दी वाला किराये के ई-रिक्शे से जिला कलेक्ट्रेट में अपनी डयूटी पर आ रहा था। मंजिल पर पहुंचने के बाद पुलिस वाला बिना पैसे दिए जाने लगा। इसके बाद रिक्शा चालक ने खाकी वर्दी वाले से अपना मेहनताना मांगा। लेकिन जब वह पैसा नही दिया तो रिक्शा चालक ने उसकी सरे राह इज्जती शुरू कर दी। आप भी देखिए एसपी विपिन ताड़ा के घर के सामने नगर की मेन सड़क पर कैसे एक रिक्शा वाला खाकी वर्दी वाले की इज्जत को सरे राह नीलाम कर रहा है।

यह भी पढ़ें- कथित गोकशी के आरोप में कासिम की हत्या की सच्चाई चश्मदीद से सुनकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े

कैमरा देखकर दे दिया पैसा

इस दौरान जैसे ही पुलिस वाले को पता चला कि सारा मामला कैमरे में कैद हो रहा है। तो कैमरे पर मिगाह पड़ते ही वर्दी वाले की हेकड़ी गायब हो गई। इसके बाद उन्होंने तुरंत पेंट की जेब से अपना पर्स निकाला और उसका मेहनताना उसे दे दिया। रिक्शा चालक ने अपना मेहनताना लेकर भी खाकी वर्दी वाले को बुरा भला कहता रहा। जाते-जाते भी रिक्शा चालक गालिया देते हुए वहां से गया, जबकि खाकी वर्दी वाला शर्म से अपना सर झुकाये वहां से निकल गया।

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में हुआ कुछ ऐसा कि देखने वालों का भी खौल गया खून, ट्रेन रुकते ही दिखा ऐसा नजारा

खाकी वर्दी वाला होमगार्ड का जवान है। अपनी हरकत पर शर्मिंदा इस जवान ने कैमरे में नाम पता न बताने पर यह बात कही कि मेरी कोई ऐसी मंशा नही थी । मेने सोचा जहां उतरूंगा वहां पैसा दे दूंगा, चुकी रिक्शा चालक ने रिक्शा रोक कर गंदी गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। मैं उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही चाहता, इसलिए मैंने रिक्शे वाले को उसका पैसा दे दिया है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग