1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम चुनाव में बीजेपी का दबदबा, एक लाख 11 हजार वोट से आशा शर्मा आगे

महापौर के लिए दोपहर 2 बजे तक हुए 17वें राउंड में भाजपा से मेयर प्रत्याशी आशा शर्मा को 187670, कांग्रेस प्रत्याशी को डॉली शर्मा को 76614 वोट मिले हैं।

2 min read
Google source verification
Asha sharma

गाजियाबाद। जनपद के नगर निकाय चुनाव में फिर से एक बार बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। मतगणना स्थल पर काउंटिग में भारतीय जनता पार्टी को शानदार बढ़त मिलती दिखी। 17 राउंड का परिणाम सामने आने तक पहले स्थान पर बीजेपी दूसरे पर कांग्रेस और तीसरे स्थान बसपा और चौथे स्थान पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे। निगम के पार्षदों में भाजपा की मजबूत स्थित रही। उधर मतगणना के पूरा होने से पहले ही सपा और आप पार्टी के मेयर प्रत्याशी और उनके समर्थक लोगों की नजरों से दूर हो गए।

नगर निगम मेयर चुनाव 17 वे राउंड की स्थिति
गाजियाबाद नगर निगम महापौर के लिए दोपहर दो बजे तक हुए 17वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी से मेयर प्रत्याशी आशा शर्मा को 187670, राष्ट्रीय लोकदल से कुसुम सिंह को 7483, कांग्रेस पार्टी से डौली शर्मा को 76614, आप पार्टी से प्रगति त्यागी को 9135, बहुजन समाज पार्टी से मुन्नी चौधरी को 69321, समाजवादी पार्टी से राशि गर्ग को 29033 वोट मिले।

भाजपा को यहां मिली जीत
वार्ड 94 में एसके माहेश्वरी, वार्ड 59 से राजीव शर्मा, 71 से राजेन्द्र त्यागी, 76 से शिवानी सोलंकी, 38 से राजेश कुसुम, 91 से हिमांशु लव, वार्ड 10 से यशपाल पहलवान, 46 वार्ड से अजयवीर सिंह बीजेपी, वार्ड 27 में ललित कुमार, वार्ड 5 से चतर सिंह, 44 से दिलशाद मलिक, वार्ड 19 से साझी नारंग,वार्ड 23 से सुरेन्द्र सेन, वार्ड 20 से विनोद कसाना, वार्ड 31 से रूबी त्यागी, वार्ड 2 से मीनल रानी 8 से राजेन्द्र तितोरिया, वार्ड 15 से कृपाल सिंह, वार्ड 26 से सुनील यादव, 28 से विभा देवी, 24 से आनंद चौधरी, 29 से हरवीर प्रधान को जीत मिली।

बसपा से इन्हें मिली जीत
बहुजन समाज पार्टी से पार्षदों की जीत की लिस्ट में वार्ड 9 से संगीत तोमर, 36 से अरविंद चौधरी, नरेश जाटव, सुरभी, वार्ड 18 से निशा चौधरी, वार्ड 40 से हिमांशु चौधरी को जीत मिली है।

गाजियाबाद को बनाया जाएगा स्मार्ट
निगम चुनाव में मेयर बनने के बाद में आशा शर्मा का कहना है कि गाजियाबाद महानगर को स्मार्ट बनाने का काम किया जाएगा। नोएडा ओर बाकी एनसीआर के शहरों की तरह इसे विकसित किया जाएगा। इसके अलावा कूड़े के निस्तारण की दिशा में कदम उठाए जाएगा। इसमे आलावा सभी पार्षदों के साथ मे मिलकर गाजियाबाद के लोगों की मूल जरूरत को पूरा किया जाएगा।