
गाजियाबाद। जनपद में जहां एक तरफ अपराधिक मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं पुलिस भी बदमाशों को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। जहां पर पुलिस को सूचना मिली थी कि सलमान नाम का बदमाश अपने साथियों के साथ आया हुआ है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश को रोका तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। जिसमें सलमान को पैर में गोली लगी। वहीं इस मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि थाना विजय नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक शातिर किस्म का बदमाश सलमान एक नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। उससे पहले ही पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए उसकी चारों तरफ से घेराबंदी की और उसे रोकने का इशारा किया। जिस पर उसने अपनी बाइक रोकने के बजाय वहां से भागना शुरू कर दिया और पुलिस पर फायर कर दी।
जिसकी जवाबी कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई। जिसमें सलमान नाम के बदमाश को गोली लगी है। बदमाश की तरफ से चलाई गई गोली एक पुलिसकर्मी को भी लगी है। फिलहाल दोनों को ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । उन्होंने बताया कि इसका एक अन्य साथी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है उसे भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
22 May 2019 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
