
एसएसपी ऑफिस के बाहर आशिकी में लिफ्ट देने की कोशिश ,जमकर हुई धुनाई
गाजियाबाद। हॉटसिटी में एक मनचले को एसएसपी ऑफिस के बाहर सरेराह आशिकी का इजहार करना भारी पड गया। लड़के ने बाइक पर युवती से प्यार का इजहार करते हुए गिफ्ट और लिफ्ट देने की कोशिश की तो युवती ने गुस्से में आकर मनचले की पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद युवती के परिजनों ने भी मनचले को जमकर पीटा। इसके बाद में आशिक को गलती का एहसास हुआ और सरेराह माफी मांगी। इसके बाद में परिजनों ने हिदायत देकर युवक को छो़ड़ दिया।
क्या है पूरा मामला
राजनगर आरडीसी में कचहरी के पास एसएसपी ऑफिस के सामने एक मनचले युवक ने एक लड़की को लिफ्ट देने की कोशिश की। लड़की ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने युवती के शोर मचाने पर युवक को पकड लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वो लोग मनचले युवक की धुनाई करते हुए पुलिस ऑफिस तक ले गए । युवती ने इसकी जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी इसके बाद में परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
लडकी का कहना
पीडित लड़की ने बताया वो मनचले को जानती नहीं है नहीं लेकिन वो बाइक पर खड़ा हुआ उसके साथ उल्टी सीधी हरकत करने लगा ।और उसे बाइक पर लिफ्ट देने की बात करने लगा। बाद में पुलिस कर्मियों के सामने मनचले ने उसके और परिवार के लोगों के पांव छूकर माफी मांगी।
एसएसपी का कहना
एसएसपी हरिनारायण ने बताया कि पुलिस ऑफिस के बाहर युवती से छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत उनके पास तक नहीं आई है। आपसी समझ के बाद में दोनों पक्षों ने मामले को खत्म कर लिया। अगर पीडित पक्ष की तरफ से शिकायत मिलेगी तो कारवाई जरूर की जाएगी।
Updated on:
06 Jan 2018 12:19 pm
Published on:
06 Jan 2018 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
