2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: विपक्षी पार्टियां चिल्ला-चिल्ला कर हुईं बेहाल, अब इस शख्स ने शुरू की EVM हटाओ अभियान, पूरे देश में करेगा पदयात्रा

ईवीएम हटाओ अभियान के तहत गाजियाबाद पहुंचा शख्स ईवीएम हटाने के लिए 18 अगस्त से पदयात्रा पर निकला देश भर में 6000 किलोमीटर की यात्रा करेगा

less than 1 minute read
Google source verification
index.jpeg

,,,,

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने ईवीएम पर शक जाहिर करते हुए हटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा लिया। लेकिन उनकी सभी कोशिश जाया हो गई। इस चुनाव को संपन्न होने के बाद से यह साफ हो गया कि सभी दल इस पूरे मामले को लेकर असफल रहे। लेकिन उत्तराखंड रुद्रपुर का रहने वाला एक शख्स ने हार नहीं मानी है। एक शख्स ने ईवीएम हटाओ अभियान चला रहा है।

उत्तराखंड रुद्रपुर के रहने वाले एक शख्स ने प्रण लिया गया है कि वह ईवीएम को हटाए जाने के बाद बैलट पेपर से चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए समर्थन जुटा रहा है। शख्स उत्तराखंड से 18 अगस्त से पद यात्रा पर निकला है। इसके लिए देशभर के बड़े-बड़े शहरों में जाने के बाद करीब 6000 किलोमीटर की पदयात्रा करेगा। शख्स जय़पुर, अहमदाबाद, मुबंई, बैगलुरू, चेन्नई, वाराणसी, कानपुर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आखिरी पड़ाव होगा। इस दौरान वह तमाम जगह मिलने वाले समर्थन को भी दिखाएगा। ईवीएम से चुनाव कराने के लिए कितनी जनता सहमत हैं। इस शख्स का कहना है कि ईवीएम द्वारा होने वाले चुनाव निष्पक्ष नहीं होते हैं। इसलिए जो भी चुनाव हिंदुस्तान में हो वह बैलट पेपर से ही होने चाहिए।