21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेकिंग के दौरान इस जिले में पकड़ी गई 100 पेटी अवैध शराब, 7 गिरफ्तार

सूचना के आधार पर छापा मारा गया तो मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जो कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त थे।

2 min read
Google source verification

गाजियाबाद। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की रोकथाम के लिए एक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुरुवार को आबकारी टीम ने 100 पेटी अवैध शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत मार्केट में 5 लाख बताई जा रही है। मामला साहिबाबाद के परसौंडा स्थित गरिमा गार्डन का है, जहां आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा और बड़े पैमाने पर अवैध शराब का जखीरा बरामद कर लिया। इसके अलावा गरिमा गार्डन से ही हरियाण मार्का शराब की भी 15 पेटी बरामद की गई और दो लोगों को हिरासत में लिया। इनमें एक महिला और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-फैक्ट्री के अंदर मसालों में की जा रही थी इस तरह मिलावट, पड़ा SDM का छापा तो मचा हड़कंप

पूरे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी मुबारक अली ने बताया कि शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक एक्साइज कमिश्नर के आदेश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते आबकारी निरीक्षकों की टीम के द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि साहिबाबाद के गरिमा गार्डन में कुछ लोग अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: इस जिले में पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ से भी ज्यादा रुपये की अवैध शराब

सूचना के आधार पर छापा मारा गया तो मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जो कि अवैध शराब के धंधे में लिप्त थे। टीम ने उनके कब्जे से अवैध शराब की 67 पेटी और एक स्कूटी भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 33 पेटी अवैध शराब 31 तारीख की देर शाम आबकारी निरीक्षक की टीम के द्वारा विजयनगर इलाके से भी बरामद की गई। यानी 2 दिनों की छापेमारी के दौरान कुल 100 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। इसके अलावा अभी जगह-जगह छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि 2 दिनों में आबकारी विभाग द्वारा बरामद की गई अवैध शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।