scriptयुवक की मौत से नाराज परिजनों ने पुलिस पर किए पथराव, 150 लोगों के खिलाफ इस आरोप में मुकद्दमा दर्ज | Families angry over the death of boy in ghaziabad | Patrika News

युवक की मौत से नाराज परिजनों ने पुलिस पर किए पथराव, 150 लोगों के खिलाफ इस आरोप में मुकद्दमा दर्ज

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 12, 2018 02:25:45 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे को किया जाम

gzb

युवक की मौत से नाराज परिजनों ने पुलिस पर किए पथराव, 150 लोगों के खिलाफ इस आरोप में मुकद्दमा दर्ज

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की युवक बाइक समेत दूर रोड पर जा गिरा। गंभीर हालात में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे को जाम कर दिया। इतना ही नहीं लोगों की पुलिस के साथ भी झड़प हुई। जजिसके बाद पुलिस ने150 लोगों को पर उपद्रव करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: जेब में हैं सिर्फ 300 रुपये हैं तो आपको मिल सकती पेड़ को काटने की मंजूरी

हादसा ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र का है जहांदेर रात बाइक पर जा रहे राहुल नाम के युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहुल को तुरंत राहगीरों द्वारा अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन तब तक राहुल ने दम तोड़ दिया। गुस्साई भीड़ ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे को जाम कर दिया। जिससे हाइवे पर भीषण जाम लग गया। धरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की। लेकिन लोग आरोपी अज्ञात वाहन चालक की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना नहीं खत्म करने पर अड़ गए। लोगों के बढ़ते गुस्से को देख कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
ये भी पढ़ें: इस शहर में IAS और IPS के बीच आपस में ठनी, लखनऊ तक पहुंचा विवाद, एसएसपी ने पत्र लिख कर दी ये मांग

जिसके बाद दुबारा जाम खुलवाने की कोशिश कर रही पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस बीच पुलिस और लोगों के झड़प भी देखने को मिली। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को हटाया। वहीं पथराव में तीन लोग और 4 पुलिस कर्मी घायल भी हुये हैं। इस दौरान पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ उपद्रव करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया हैं। साथ ही मृतक युवक राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: एसपी ऑफिस पहुंची युवती और पुलिस के सामने ही कर दिया ऐसा काम की मच गया हड़कंप

मृतक के परिजनों के अनुसार राहुल घर से कुछ सामान लेंने के लिए निकला था। लेकिन गांव के पास ही हादसे का शिकार होगया। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो