19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-यूपी गेट पर पहुंचा किसानों का एक औैर काफिला, पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

Highlights: -सचेत रहने के कारण किसी को चोट नहीं आई -पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई -नेशनल हाइवे पर गाड़ी खड़ी कर फरार हुए किसान

2 min read
Google source verification
photo6221760831704640405.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। दिल्ली यूपी गेट पर पिछले कई दिनों से किसान धरने पर बैठे हुए हैं। यह सभी किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं। लेकिन इन्हें रोकने के लिए लगातार भारी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है। वहीं दिन प्रतिदिन किसानों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। इस कड़ी में शुक्रवार की शाम होते ही बड़ी संख्या में किसानों की टुकड़ी यूपी गेट पहुंचने लगी। किसानों की संख्या बढ़ से देख खुद एसपी सिटी अभिषेक वर्मा भी मौके पर पहुंचे और नेशनल हाईवे 9 पर अपनी गाड़ी खड़ी करने वाले सभी किसानों को रोका गया।

यह भी पढ़ें: UP MLC Election: विजयी जुलूस के साथ भाजपाइयों ने की आतिशबाजी, धारा 144 की उड़ी धज्जियां

वहीं इस दौरान किसानों और पुलिसकर्मियों में जमकर झड़प हुई। आरोप है कि किसानों ने पुलिस फोर्स की तरफ ही गाड़ी चढ़ा दी। गनीमत रही कि सचेत रहने के कारण किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। इस दौरान खुद एसपी सिटी भी बाल-बाल बच गए। उधर, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन सभी गाड़ियों के चालन भी किए। जिसके बाद किसान गाड़ियों को नेशनल हाईवे 9 पर ही खड़ा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन सभी गाड़ियों और इनके मालिकों को चिन्हित कर लिया है और बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदाेलन: यूपी गेट पर मुखर हुए किसानों ने चढ़ाई आस्तीनें, फाेर्स अलर्ट

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यूपी गेट पर शुक्रवार को शाम होते ही किसानों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई थी। अचानक ही करीब 10 से 15 गाड़ी यूपी गेट पहुंची थीं। इन सभी गाड़ियों में किसान मौजूद हैं। गाड़ियों से किसान उतर कर धरना स्थल पहुंचे और उनके चालकों ने गाड़ियों को नेशनल हाईवे 9 पर ही गाड़ी खड़ी करने का प्रयास किया गया। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा बलों के द्वारा इन गाड़ियों को नेशनल हाईवे 9 पर खड़े किए जाने से रोका गया। उसके बावजूद भी उन्होंने जबरदस्ती गाड़ी सुरक्षाबलों पर चढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन सचेत रहने के कारण पुलिसकर्मियों को चोट लगने से बच गई। सभी अपनी गाड़ियों को खड़ी कर वहां से फरार हो गए हैं। फिलहाल इन सभी गाड़ियों और उनके मालिकों की डिटेल ले ली गई है। इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग