
चलती कार बनी आग का गोला, कार सवारों ने इस तरह बचाई अपनी जान, देखें वीडियो-
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके की पॉश कॉलोनी राज नगर एक्सटेंशन में देर शाम अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब सड़क पर चलती हुई कार में अचानक ही भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त गाड़ी में 2 लोग सवार थे, लेकिन जैसे ही गाड़ी में आग लगनी शुरू हुई तो उन्होंने गाड़ी को सड़क के किनारे लगा दिया और आनन-फानन में दोनों लोग गाड़ी से बाहर निकल गए। इसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में गाड़ी आग का गोला बन गई।
आसपास के लोग कुछ समझ भी नहीं पाए थे कि गाड़ी धूं-धूंकर जलने लगी। हालांकि शुरुआती दौर में आसपास के लोगों द्वारा गाड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। जब तक मौके पर पुलिस पहुंची तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। यह हादसा राज नगर एक्सटेंशन की क्लासिक रेजिडेंसी सोसायटी के पास हुआ। आसपास के लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि गाड़ी में सवार दोनों लोग सुरक्षित बाहर आ गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Published on:
01 Dec 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
