30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारोबारी के खाते से उड़ गए 1.47 लाख, Paytm के संस्थापक Vijay Shekhar Sharma समेत 5 पर केस दर्ज

Highlights: -आरोप है कि 28 दिसंबर को उनके पास पेटीएम के अजय शेखर के नाम से एक कॉल आई -बातचीत में कॉलर ने पीड़ित को कैशबैक देने की बात की और एक मैसेज किया -इस मैसेज में लिंक था, जिस पर क्लिक करने को कहा गया

2 min read
Google source verification
paytm.jpg

गाजियाबाद। जनपद के कविनगर थाने में पेटीएम (Paytm) के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma), सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अजय शेखर शर्मा (Ajay Shekhar Sharma) समेत पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) के पांच के खिलाफ आइटी एक्ट (IT Act) व धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया या है। ये मामला एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर दर्ज किय गया है। ये मामला एक युवक ने खाते से पैसे गायब होने के बाद दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें : 173 शहीदों के नाम का टैटू बनवाने वाले की चेतवानी, 48 घंटे में खाली कर दो शाहीन बाग वरना...

पुलिस के अनुसार राजकुमार सिंह राजनगर में आयुर्वेदिक और हर्बल प्रोडक्ट की एजेंसी चलाते हैं और उनका पेटीएम का बिजनेस खाता है, जिससे उनके बैंक का खाता भी लिंक है। आरोप है कि 28 दिसंबर को उनके पास पेटीएम के अजय शेखर के नाम से एक कॉल आई। बातचीत में कॉलर ने पीड़ित को कैशबैक देने की बात की और एक मैसेज किया। इस मैसेज में लिंक था। जिस पर क्लिक करने को कहा गया।

पीड़ित ने इस लिंक पर क्लिक करने से इनकार कर दिया। जिस पर कॉलर ने पीड़ित द्वारा उसी दिन पेटीएम से की गई दो ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी दी। साथ ही उसके खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी भी दी। जिस पर पीड़ित को कॉलर पर भरोसा हो गया और उसने लिंक पर क्लिक कर दिया। ऐसा करते ही उसके खाते से 1.47 लाख रुपये कई बार में निकल गए। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान 41 हजार रुपये रजत जैन के पेटीएम में गए, जबकि बाकी की रकम अन्य एक बैंक खाते में गई।

इन ट्रांजेक्शन के दौरान 1400 रुपये का कैशबैक पीड़ित को मिला, लेकिन उसे भी निकाल लिया गया। पीडि़त का आरोप है कि कंपनी की जिम्मेदारी है कि लेन-देन की जानकारी को गोपनीय रखा जाए, लेकिन उनके खाते की लेन-देन की गोपनीय सूचना लीक हुई है, जिसके चलते ही वह ठगी के शिकार हुए।

यह भी पढ़ें: रास्ता निकालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव में महिला समेत तीन घायल

इस मामले में कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि एक नीजी मार्केटिंग कंपनी के मालिक की तहरीर पर जांच की गई। शुरुआती जांच में कुछ सत्यता पाई गई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पेटीएम बैंक के सीईओ समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।