
गाजियाबाद में ट्रेन में लगी भीषण आग, धुआं-धुआं हुआ प्लेटफॉर्म
गाजियाबाद. साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब एक ईएमयू ट्रेन के ब्रेक शू में अचानक ही आग लग गई। इसके बाद प्लेटफॉर्म पर धुआं ही धुआं छा गया। आनन-फानन में रेलवे कर्मचारी घटना स्थल की ओर दौड़े और ट्रेन में रखें आग बुझाने के लिए सिलेंडर के जरिए आग को बुझाया गया। इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन अपने समय ज्यादा वक्त तक खड़ी रही। इसके बाद जब ट्रेन के ब्रेक शू को सही किया गया, उसके बाद ट्रेन रवाना हुई।
नई दिल्ली शकूर बस्ती ईएमयू के ब्रेक शू में साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। ट्रेन के इंजन में लगे आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग बुझाई गई। करीब आधे घंटे तक ट्रेन साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस ट्रेन से सफर करने वाले लोग देरी से गंतव्य तक पहुंचे। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जा रही ईएमयू में चालक ने ब्रेक लगाया। इससे ब्रेक शू में आग लग गई। आग लगने के बाद तेज धुआं फैल गया।
इसके बाद आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन में रखे अग्निशमन सिलेंडर से आग पर काबू पाया। करीब आधे घंटे तक ट्रेन साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी रही। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से जाने वाली ट्रेनों को अन्य प्लेटफॉर्म से गुजारा गया। इस दौरान यात्री परेशान रहे। यात्रियों ने आग लगने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।
Published on:
25 May 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
