scriptरिक्शा शोरूम में अचानक निकली चिंगारी से हुआ ऐसा हाल, देखते ही मची भगदड़ | fire catch in e rickshaw showroom in ghaziabad | Patrika News

रिक्शा शोरूम में अचानक निकली चिंगारी से हुआ ऐसा हाल, देखते ही मची भगदड़

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 08, 2019 03:45:58 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

Highlights
आग की लपटें निकलती देख लोगों ने पुलिस और दमकल को दी जानकारीआग लगने से लाखों की कीमत का सामान जलकर हुआ स्वाहदमकल विभाग ने पाया काबू
 

aag.jpg

Woman accused of setting fire on forest staff removing encroachment

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में स्थित रिक्शा शोरूम में सोमवार देर रात अचानक ही शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस दौरान वहां खड़े लाखों रुपये की कीमत के सभी ई रिक्शा जलकर राख हो गये। काफी देर बाद आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया, लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब तक शोरूम में खड़े सभी ई रिक्शा जल चुके थे।

Online Food Delivery Company पर 15 रुपये वापस करने के लिए डाली Request तो चुकाने पड़े 20 हजार रुपये

बताया जा रहा है कि सोमवार को शाम भी हर दिन की तरह शोरूम बंद करने के बाद मालिक और कर्मचारी अपने घर चले गए थे। यहां पर कुछ चार्जिंग पॉइंट है। जिन्हें रात भर चालू रखा जाता है ।ताकि वहां खड़े कुछ ई रिक्शा की बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाये। इसी दौरान देर रात अचानक ही चार्जिंग पॉइंट में शार्ट सर्किट हो गया। जिसके चलते आग लग गई। कुछ मिनटों में इस आग ने विकराल रूप में लिया। इसकी चपेट में आकर यहां कई रिक्शा जलकर स्वाह गये। आग लगने का पता लगते ही आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी, लेकिन जब तक दमकल पहुंची। तब तक सब कुछ जलकर स्वाह हो गया था। वहीं गनीमत रही कि दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को आसपास के इलाके में फैलने से रोक लिया गया वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो