2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का माल स्वाह, बाल बाल बचे लोग

कबाड़ी के गोदाम में लगी आग

2 min read
Google source verification
garbeg fire

गाजियाबाद।गाजियाबाद के हिंडन विहार इलाके में कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई । जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई और आसपास के लोगों ने आग पर काबू करने का काफी प्रयास किया, लेकिन गोदाम में प्लास्टिक रखा होने के कारण आग का विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गर्इ। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया ।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=cAekE4Ufz9Y

कबाड़ के गोदाम में लगी आग

आपकों बताते चलें कि गाजियाबाद के हिंडन विहार इलाके में कई कबाड़ के गोदाम हैं मंगलवार को अचानक ही एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई । मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ के गोदाम के अंदर एक फ्रिज रखा हुआ था। जिसमें शार्ट सर्किट के बाद अचानक से धमाका हुआ। और भयंकर आग लग गई ।आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं -धुआं हो गया। हालांकि मौके पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है। तस्वीरों से भी साफ हो जाएगा कि काला काला धुआं किस तरह से उठ रहा है। हिंडन विहार इलाके में पहले से भी कई गोदाम है। जिन में आग लगती रही है। लेकिन यहां पर अवैध रूप से चल रहे गोदामों पर कोई कार्रवार्इ नहीं की जाती है। जिससे ऐसे हादसे होते रहते हैं।

यह भी पढ़ें-बड़ा खुलासा : महिलाएं इस वजह से हो रही कैंसर का शिकार

मौके पर नहीं पहुंचती दमकल, तो हो सकता था बड़ा हादसा

लोगों की माने तो अगर सूचना के कुछ मिनटों बाद ही दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची, तो यह बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान गनीमत रही कि दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वरना गोदाम में लगी भयंकर आग आसपास के इलाके में अन्य गोदाम को भी चपेट में ले सकती थी। भले ही दमकल विभाग की टीम ने इस आग पर काबू पा लिया।