28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में टेंट की दुकान और मकान में लगी भीषण आग, मां-बेटी की मौत, 8 को बचाया

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में एक टेंट की दुकान और मकान में भीषण आग लग गई। मकान में मौजूद दो महिलाओं की मौत हो गई, जबक‌ि अन्य को रेस्‍क्यू कर बचा लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ghaziabad.jpg

Ghaziabad News: गाजियाबाद में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां आग में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि परिवार के 8 सदस्यों को दीवार तोड़कर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। तीन मंजिला मकान में नीचे टेंट हाउस था। सबसे पहले आग उसी में लगी, जो कुछ ही मिनट में फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई। जब आग लगी उस वक्त पूरा परिवार नींद में था।

हादसा लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की लाल बाग कॉलोनी में हुआ। यहां सतीश टेंट हाउस के नाम से दुकान है। दुकान के ऊपर दो मंजिला मकान बना हुआ है। जहां परिवार रहता है। सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे ग्राउंड फ्लोर में बने टेंट हाउस में आग लग गई।

ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट और सकेंड फ्लोर तक पहुंची
धीरे-धीरे आग फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर पहुंच गई, तब परिवार की नींद खुली। लेकिन तब तक वे आग से घिर चुके थे। शोर सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। ट्रोनिका सिटी और साहिबाबाद से 3 दमकल की गाड़ियां पहुंची। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, टेंट हाउस के ऊपर मकान में 8 लोग थे, जिन्हें साइड की दीवार तोड़कर रेस्क्यू किया गया। जब फायर फाइटर्स ने मकान को सर्च किया तो उसमें पहली और दूसरी मंजिल पर एक-एक महिला बेसुध हालत में मिलीं।

दम घुटने से जताई जा रही मौत की आशंका
इसमें एक सतीश की बहन ममता (42) और दूसरी मां बरतो देवी (70) थीं। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ममता का शव मामूली रूप से झुलसा हुआ था। ऐसे में अनुमान है कि दोनों की मौत आग के धुएं में दम घुटने से हुई।