27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम ट्रेनर को कार से उतारकर चार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, देखें Video

Highlights- गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम की घटना- बदमाशों ने रात साढ़े दस बजे दिया वारदात को अंजाम - हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस की दो टीम

less than 1 minute read
Google source verification
gzb.jpg

गाजियाबाद. कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में बुधवार रात करीब 10:30 बजे बाइक सवार चार बदमाशों ने एक जिम ट्रेनर पर गोलियां बरसा दीं। बदमाशों की इस फायरिंग में जिम ट्रेनर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बदमाश वारदात को अंजाम देकर आसानी से मौके से फरार हो गए। इसके बाद आनन-फानन में जिम ट्रेनर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पीड़ित खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें- रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर को STF ने गोली मारकर किया पस्त, AK-47 बरामद, देखें Video

बताया जा रहा है कि देर रात जिम संचालक (बैंक कर्मचारी) एकलव्य अपना जिम बंद करके घर लौट रहे थे। इसी बीच बाइक सवार चार बदमाश पहुंचे आैर एकलव्य को जिम के नीचे ही गाड़ी से बाहर निकालकर ताबड़तोड़ फायरिग कर दी। इस दौरान एकलव्य के दोनों पैरों में गोलियां लगी, जिससे जमीन पर ही गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद जिम ट्रेनर एकलव्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पीड़ित एकलव्य खतरे से बाहर है। पीड़ित की तहरीर पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीम गठित कर दी गई हैं। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- कक्षा-3 की छात्रा से स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म, समझौता कराने पहुंचे लोगों पर भड़के एसपी