24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी, दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि प्रमोद लोधी और संदीप मिश्रा एक ही कंपनी में काम करते थे। दोनों में किसी बात को लेकर रविवार की शाम झगड़ा हुआ था। इस दौरान संदीप मिश्रा ने प्रमोद लोधी का गला काट कर उसकी हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
ghazibad_murder.jpg

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद जिले के कवि नगर थाना इलाके कि शंकर विहार कॉलोनी किराए पर रह रहे एक युवक का सिर धड़ से अलग किए जाने की खबर से सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी के द्वारा लगातार फोन मिलाने के बाद भी उसके पति का फोन नहीं उठा और वह घर पहुंची तो उसके पति का खून से लतपथ धड़ पड़ा हुआ मिला। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारे की तलाश में जुट गई।

यह भी पढ़ें : इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब आसानी से मिलेगी कन्फर्म बर्थ

कासगंज जिले का रहने वाला 37 वर्षीय प्रमोद लोधी कवि नगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर था। उसी फैक्ट्री में आजमगढ़ का रहने वाला संदीप मिश्रा नाम का भी एक ऑपरेटर है। दोनों ही आपस में घनिष्ठ मित्र भी थे। रविवार देर शाम किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ। जिसके बाद संदीप मिश्रा ने प्रमोद लोधी के सिर को धड़ से अलग कर प्रमोद लोधी की हत्या कर दी और उसके सिर को कहीं दूसरी जगह छुपा दिया।

सोमवार को प्रमोद लोधी की पत्नी ने अपने पति से बात करने के लिए कई बार फोन मिलाया। लगातार फोन मिलाए जाने के बाद भी जब फोन पिक नहीं हुआ तो वह खुद कासगंज से गाजियाबाद अपने पति के कमरे पर पहुंची। जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा खोला तो उसके पति का खून से लथपथ बगैर सिर का धड़ पड़ा हुआ था।

वहीं पुलिस की जांच के दौरान आरोपी संदीप मिश्रा हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद संदीप ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इतना ही नहीं प्रमोद लोधी का सिर भी पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ ही जिस धारदार हथियार से प्रमोद लोधी की गर्दन काटी गई वह हथियार भी बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में पांव पसार रहा है कोरोना, संक्रमितों की संख्या हुई पांच