17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लेना चाहते हैं घर तो हो जाएं सावधान

गाजियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के नाम पर एक शख्स के साथ ठगी किए जाने का मामला सामने आया है

2 min read
Google source verification
PMAY

अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लेना चाहते हैं घर तो हो जाएं सावधान

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक शख्स के साथ ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान करीब 100 फर्जी आवेदन पत्र और अधिकारियों की नकली स्टांप भी बरामद की हैं। पूरा मामला उस वक्त खुला जब पीड़ित योजना की जानकारी करने के लिए डूडा के कार्यालय पहुंचा।

देखें वीडियो:जेवर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण के लिए किसानों ने जमीन सौंपने पर जताई सहमति

नहीं है कोई योजना

वहां उसने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद पता चला कि इस तरह की कोई योजना है ही नहीं है। उसने अपना आवेदन और जमा की गई धनराशि की रसीद को भी अधिकारियों को दिखाया। उसने बताया कि नवयुग मार्केट स्थित एक कार्यालय से उसे यह फाॅर्म मिला है। इसकी एवज में उसने 30 हजार रुपये भी दिए हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने उसके बताए गए स्थान पर छापा मारा तो करीब 70 फर्जी फाॅर्म और अधिकारियों की नकली मोहर बरामद हुई है। अधिकारियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: इस जिले के स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से की जा रही अवैध वसूली, महिलाओं ने काटा हंगामा

फॉर्म लेकर दिए थे 30 हजार रुपये

डूडा के परियोजना अधिकारी पवन शर्मा का कहना है कि उनके कार्यालय में मंगलवार को दिलीप पाठक नाम का एक शख्स पहुंचा था। उसने प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तार से जानकारी ली तो पता चला कि जिस योजना के बारे में वह जानकारी ले रहा था, उस तरह की कोई योजना ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने इस योजना के नाम पर 30 हजार रुपये भी जमा कर दिए हैं। इसकी रसीद भी उन्होंने कार्यालय में दिखाई लेकिन वह रसीद पूरी तरह फर्जी निकली। इसके आधार पर डोडा के अधिकारियों ने आरोपी के नवयुग मार्केट स्थित एक कार्यालय पर छापा मारा। वहां अधिकारियों ने कार्यालय में रखे करीब 70 फाॅर्म बरामद किए हैं, जो पूरी तरह फर्जी थे।

देखें वीडियो: दुर्गा अष्टमी पर हिन्दू-मुस्लिम कन्याओं ने एक साथ किया पूजन

फर्जी मोहर अौर फॉर्म मिले

छापेमारी के दौरान उन्होंने उस कार्यालय से अधिकारियों की फर्जी मोहर भी बरामद की। कुछ फाॅर्म पर अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर भी पाए गए। इसके बाद वहां से अनिल नाम के एक शख्स को पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ अधिकारियों ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए देर रात कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इस बारे में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है क‍ि डूडा के अधिकारियों ने अनिल नाम के शख्स के खिलाफ फर्जीवाड़े की तहरीर दी थी। इसके आधार पर पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया है।

देखें वीडियो: बड़ी खबर: सेना का जवान पाकिस्तानी गर्लफ्रैंड को भेजता था सैन्य इलाके में खडे़ होकर ली गई सेल्फी, गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग