12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad Accident: दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कार ने 5 कांवड़ियों को रौंदा, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, दो घायल

Ghaziabad accident: दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर महाशिवरात्रि से पहले एक हादसा में बेकाबू कार ने पांच कांवड़ियों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल है।

2 min read
Google source verification
Ghaziabad Accident

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार

Ghaziabad Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। टाटा हैरियर ने कांवड़ियों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को अस्पताल लेकर गई। जहां पर डॉक्टरों ने तीन कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दो कांवड़ियों का इलाज चल रहा है।

परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा मुरादनगर थाना क्षेत्र के दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर बुधवार को हुआ। बताया जाता है कि तीनों मृतक हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रहने वाले हैं। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फरीदाबाद के थाना तिगांव के महमूदपुर गांव के रहने वाले राहुल ने भोजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर अन्य साथियों का कर रहे थे इंतजार

इस भीषण सड़क हादसे में घायल हुए शिव भक्त राहुल ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि 15 साथियों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गए थे। 25-26 फरवरी की देर रात करीब एक बजे भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि एक बाइक पर उनके भाई देवेंद्र हरेंद्र तथा अजय सवार थे। जबकि दूसरी बाइक पर सुनील और सुंदर अपने अन्य साथियों का इंतजार करने के लिए सड़क के किनारे रुक गए थे। जबकि अन्य साथी उनसे कुछ दूर टेंपो में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को ओवरटेक करते हुए दोनों बाइकों को रौंद डाला। घटना के बाद चीख- पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें:Gonda: प्रेमी के मौत की खबर सुनते ही प्रेमिका ने फांसी के फंदे से लटक कर दे दी जान, दो परिवारों में मचा कोहराम

इनकी हुई मौत, दुर्घटना करने वाली गाड़ी मेरठ आरटीओ विभाग में दर्ज

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुये सड़क हादसे में पंच शिव भक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने देवेंद्र हरेंद्र अजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुनील और सुंदर की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार हादसा करने वाली गाड़ी मेरठ आरटीओ विभाग में पंजीकृत है शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग