
किसानों ने मोदी के मंत्री का किया यह हाल, लौटना पड़ा उल्टे पैर वापस
गाजियाबाद। लोनी इलाके के गांव मंडोला में चल रहे किसानों के धरने पर रविवार को केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद पहुंचे। वहां किसानों ने अपने ही जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो किसानों ने नारेबाजी और विरोध तेज कर दिया। मामला बिगड़ता देख केंद्रीय मंत्री वहां से वापस लौट गए। इस दौरान किसानों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए। पिछले हफ्ते लोनी विधायक के खिलाफ भी किसानों ने जमकर नारेबाजी की थी।
मंडोला गांव पहुंचे थे वीके सिंह
रविवार को गाजियाबाद सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह विधायक और साथी कार्यकर्ताओं के साथ मंडोला गांव पहुंचे। मंडोला गांव के किसान काफी समय से धरने पर बैठे हैं। किसानों को जैसे ही वीके सिंह के आने की जानकारी मिली तो वे सड़कों पर उतर आए और काले झंडे दिखाने लगे। उन्होंने 'जनरल डायर वापस जाओ, वापस जाओ' के नारे भी लगाए। किसानों का कहना है कि दो साल से उन्हें धरने पर बैठाकर जनप्रतिनिधि गायब हो गए। उनके ऊपर लाठीचार्ज हुई, फसलें उजाड़ी गईं, मुकदमे हुए। उनका एक साथी मंगू शहीद भी हो गया और इन नेताओं को इतनी भी फुर्सत नहीं मिली।
राजनीतिक एजेंडा साधने का लगाया आरोप
उनका कहना था कि आज जब सरकार पॉजिटिव है। सरकार के साथ वार्ता चल रही है और समाधान होने की तरफ है तो ये प्रतिनिधि अपना राजनीतिक एजेंडा साध रहे हैं। इस तरह के प्रतिनिधि को वे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो किसान मजदूर का दर्द नहीं समझता। हालांकि, जनरल वीके सिंह ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब नाकाम रहे तो वहां से चले गए।
Published on:
19 Nov 2018 10:45 am

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
