10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ghaziabad: सिलेंडर फटने से उड़े घर के परखच्चे, दरोगा ने जान पर खेलकर दो को बचाया

Highlights लोनी कस्बा चौकी क्षेत्र में हुआ हादसा सिलेंडर फटने से हुए हादसे में महिला की मौत बचाव कार्य के दौरान चौकी इंचार्ज भी हुए घायल  

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-05-07-15h53m04s731.png

गाजियाबाद। लोनी कस्बा चौकी क्षेत्र में बुधवार शाम सिलेंडर फटने से घर में ब्लास्ट हो गया। इससे घर के परखच्चे उड़ गए। इससे घर में मौजूद 4 लोग मलबे में दब गए। घटना के बाद स्थानीय लोग और कस्बा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज ने अपनी जान जोखिम में डालकर तीन लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान चौकी इंचार्ज भी घायल हो गए। जबकि एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी अन्य लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त गैस के सिलेंडर में अचानक आग लग गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

खाना बनाते समय लीक हुआ सिलेंडर

क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि सिलेंडर में धमाके की आवाज दूर तक गई थी। इसके बाद इलाके के लोग सहम गए। आवाज सुनकर स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य के लिए दौड़े। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद घर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से आयशा नाम की एक महिला की हालत बेहद गंभीर थी। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पार्षद ने बताया कि खाना बनाते वक्त सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगी थी।

इलाज कराकर घायलों को घर भेजा

लोनी थाना अध्यक्ष गजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि बुधवार शाम एक घर में खाना बनाते वक्त गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लगी और जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस कारण मकान के परखच्चे उड़ गए। चौकी इंचार्ज सुमित कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घर में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला मया। इस दौरान चौकी इंचार्ज को भी चोट लगी है। महिला की मौत हो गई जबकि बाकी घायलों का इलाज कराकर घर भेज दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग