
doctor
गाजियाबाद। सीएमओ की तरफ से प्राइवेट डॉक्टरों को मरीजों से कम फीस लेने को कहा गया है। सीएमओ ने आदेश में कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि कुछ प्राइवेट डॉक्टर मरीजों से ज्यादा फीस ले रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें हिदायत दी गई है कि डॉक्टर न्यूनतम फीस या मुफ्त में इलाज करें।
यह कहा सीएमओ ने
इस बारे में गाजियाबाद के सीएमओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि यह जानकारी मिली है कि कुछ प्राइवेट डॉक्टर उनके पास आने वाले मरीजों से ज्यादा फीस वसूल रहे हैं। जैसे ही इस तरह की शिकायत उनके सामने आई तो तत्काल प्रभाव से इसे गंभीरता से लेते हुए एक आदेश जारी किया गया है। इसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि लॉकडाउन के दौर में प्राइवेट डॉक्टर भी अपनी अहम भूमिका अदा करें। साथ ही उनके पास आने वाले मरीजों से ज्यादा फीस की वसूली नहीं की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि यदि प्राइवेट चिकित्सक इसका उल्लंघन करेंगे तो उन पर एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 नियमावली 2020 का उल्लंघन माना जाएगा। इसमें संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
14 Apr 2020 05:04 pm
Published on:
14 Apr 2020 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
