19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर: घर लेने के लिए यहां दो दिन मिलेगा कम ब्‍याज दर पर लोन, बस ये नौ कागज होंगे जरूरी

गाजियाबाद में जीडीए की प्रॉपर्टी खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है

2 min read
Google source verification
Home Loan

घर लेने के लिए यहां दो दिन मिलेगा कम ब्‍याज दर पर लोन, बस ये नौ कागज होंगे जरूरी

गाजियाबाद। घर का सपना पूरा करने के लिए लाेन की बहुत जरूरत होती है। इसके लिए कई बार बैंकों के चक्‍कर भी काटने पड़ते हैं। फिर ब्‍याज दर का लफड़ा भी जेब पर भारी पड़ता है। कागजों के लिए चक्‍कर लगाने पड़ते हैं। गाजियाबाद में गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) क प्रॉपटी्र खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। आज से जीडीए परिसर में सस्‍ता लो देने के लिए दो दिन के लिए विशेष शिविर लगेगा। इसमें आवंटियों को हाथों हाथ लोन अप्रूव हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: 7 जनवरी के बाद इतने दिन के लिए बंद होने वाले हैं बैंक, जल्‍द निकाल लें रुपये

दो दिन लगेगा शिविर

जीडीए परिसर में साेमवार यानी 7 जनवरी 2019 से आवंटियों को सस्‍ता लोन दिलाने के लिए विशेष शिविर लगेगा। यह दो दिन लगेगा मतलब इसका फायदा 8 जनवरी यानी मंगलवार को भी उठाया जा सकता है। शिविर में सात राष्‍ट्रीयकृत और निजी बैंक हिस्‍सा लेंगे। यहां पर 8.5 से 10.5 फीसदी दर पर आवंटियों को लोन दिया जाएगा। जीडिए परिसर में ऑन स्‍पॉट लोन मिलेगा। इससे करीब 5 हजार आवंटियों को चार लाख रुपये तक का फायदा होगा। दरअसल, प्राधिकरण जीडीए की संपत्ति पर 12 से 15 फीसदी की दर से लोन देता है। साथ ही समय से किश्‍त न देने पर 18 से 21 फीसदी की मोटी पेनॉल्‍टी ग्राहकों को भुगतनी पड़ती है। जीडीए उपाध्‍यक्ष कंचन वर्मा का कहना है क‍ि लोग शिविर में आकर ऑन स्‍पॉट सस्‍ता लोन ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:अजब-गजबः ठंड से बचाने के लिए बाबा साहेब की प्रतिमा को पहनाए गर्म कपड़े, भड़का दलित समाज, देखें वीडियो

ये दस्‍तावेज हैं जरूरी

लोन के लिए लोगों को नौ दस्‍तावेज दिखाने जरूरी होंगे।

- संपत्ति के मूल दस्‍तावेज और अटेस्‍टेड फोटोकॉपी के दो सेट

- पैन कार्ड

- निवास प्रमाण पत्र

- आधार कार्ड

- तीन वर्षों के फार्म-16

- तीन साल के इनकम टैक्‍स रिटर्न की कॉपी

- छह माह का बैंक स्‍टेटमेंट

- सैलरी स्लिप

- दो पासपोर्ट सइज फोटो

यह भी पढ़ें:यूपी के इस जिले में बच्चों की हुर्इ बल्ले-बल्ले, स्कूलों में इतने दिनों की हो गर्इ छुट्टी

ये बैंक लेंगे हिस्‍सा

- एसबीआई

- इंडियन ओवरसीज बैंक

- इलाहाबाद बैंक

- विजया बैंक

- एचडीएफसी बैंक

- आइ्रसीआईसी बैंक

- ओरियंटल बैंक