8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown 4.0 में शादी को लेकर भी जारी हुई गाइडलाइन, दूल्हे और दुल्हन के बीच होगी दो मीटर की दूरी

Highlights गाइडलाइन के अनुसार दो कारों में जाएंगे बाराती एक हफ्ते में 50 लोगों ने मांगी शादी की अनुमति June में Shadi के हैं 9 Shubh Muhurt

2 min read
Google source verification
shadi1.png

गाजियाबाद। कोविड-19 (COVID 19) को लेकर देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है। लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ ढील दी गई है। शर्तों के साथ दुकानें खोले जाने की भी अनुमति दी जा रही है। इस लॉकडाउन का असर अब शादी विवाह (Shadi Vivah) पर भी देखने को मिल रहा है। कोविड-19 महामारी का ग्रहण शादियों पर भी लग गया है।

शादी—विवाह पर लगा ग्रहण

कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। मई—जून (May- June) में शादी—विवाह का सीजन चल रहा है। जिन लोगों की शादी तय हो गई है, वे अपने रिश्तेदार और मित्रों को सोच—समझकर ही बुलाएं क्योंकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आप समारोह में ज्यादा भीड़ एकत्र नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Exclusive: Pappu Yadav मजदूरों को ले जा रहे थे Bihar, DND पर पुलिस ने रोका

मास्क लगाना होगा जरूरी

गाजियाबाद (Ghaziabad) में नई गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन—4 (Lokdown 4.0) में शादी के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए लोगों को संबंधित क्षेत्र के मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होगी। बारातघर और बैंकट हॉल खोले जाएंगे। साथ में यह शपथपत्र देना हो कि समारोह में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। गाइडलाइन के अनुसार दूल्हा, दुल्हन और पंडित के साथ में 20 में ज्यादा लोग विवाह में शामिल नहीं हो सकेंगे। शादी के दौरान भी दूल्हा—दुल्हन को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। पंडित जी को भी मास्क लगाना अनिवार्य है।

सबको मिली अनुमति

गाजियाबाद में पंडितों के अनुसार, मई—जून में कई शादियां होती हैं लेकिन जिला रेड जोन में आ गया है। यहां नियम यह होगा कि शादी से दो दिन पहले ही अनुमति के लिए आवेदन देना है। इसके अलावा रेड जोन वाले एरिये में शादी किसी भी बैंकट हॉल या बारात घर में नहीं होगी। शादी घर-पार्क या मंदिर में हो सकती है। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में 17 मई से 23 मई की अवधि में 50 लोगों ने शादी की परमिशन के लिए आवेदन किया था। इन सभी को अनुमति मिल गयी है।

यह भी पढ़ें: Good News: Delhi—Ghaziabad Border खुला, अब नहीं दिखाना होगा पास

ये हैं शर्तें

— सभी को सिर ढकना जरूरी है
— दूल्हा-दुल्हन जब विवाह के लिए बैठेंगे तो उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दो मीटर दूर बैठैंगे होगा
— शादी या निकाह के लिए दो दिन पहले आवेदन देना होगा
— बाराती दो कारों में जाएंगे और एक कार में तीन से ज्यादा लोग नहीं होंगे
— कोई ढोल और डीजे नहीं बजेगा

Shadi के Shubh Muhurt

May— 23, 24 और 25
June— 13, 14, 15, 25, 26, 27, 28, 29 और 30
November- 26, 29 और 30
December- 1, 2, 6, 7, 8, 9, 10 और 11


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग