
ghz dm
गाजियाबाद में पत्रिका की ख़बर का बड़ा असर हुआ है।सोमवार को यहां के जिला हॉस्पिटल की रियलिटी चेक के दौरान मिली कई खामियों की खबर को दिखाए जाने के बाद डीएम ऋतु माहेश्वरी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और जल्द से जल्द कमियों को दूर करने के आदेश भी दिए।
क्या है समस्याएं....
सोमवार को पत्रिका की टीम रियलिटी चेक करने के लिए जब जिला हॉस्पिटल (एमएमजी) पहुंची तो कई तरह की खामियां सामने आई। इस दौरान न तो अस्पताल के अंदर साफ-सफाई दिखी, न ही मरीजों को सही से कोई सुविधा मुहैया कराई जा रही थी। इसके अलावा हॉस्पिटल में मरीजों को न तो दवाइयां मिल पा रही है और न ही सारे जांच मशीन उपलब्ध हैं।पत्रिका में खबर छपने के बाद डीएम ऋतु माहेश्वरी आज सुबह-सुबह हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंच गईं। डीएम के पहुंचते ही पूरे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई।इस दौरान जिलाधिकारी के सामने ही एक पीड़ित परिवार अपने मरीज को कंधे पर ले जाते हुए नजर आ गया, जिससे डीएम काफी गुस्से में आ गईं और कर्मचारियों से कहकर तत्काल मरीज को स्ट्रेचर की सुविधा मुहैया करवाईं। वहीं, जब इमरजेंसी वार्ड पहुंची तो एक बेड पर दो-दो मरीज दिखाई दिए, जिसे देखकर वो आग बबूला हो गईं और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाईं। कुछ मरीजों ने डॉक्टर द्वारा बाहर से दवाई खरीदने पर मजबूर किये जाने की शिकायत भी जिलाधिकारी से की। इसके अलावा जिलाधिकारी को हॉस्पिटल में वो तमाम खामियां देखने को मिली, जिन्हें हमने अपने रियलिटी चेक में दिखाया था।
लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिला अधिकारी ने उन सभी खामियों को संबंधित अधिकारियों को नोट कराया और जल्द से जल्द निदान करने की बात कही। उनका यह भी कहना था कि मरीजों को जो भी असुविधाएं हो रही है उसकी शिकायत आगे तक पहुंचा दी गई है और उम्मीद की जा रही है कि इसका जल्द से जल्द निदान हो जाएगा। जिलाधिकारी का यह भी कहना था कि अगर भविष्य में कोई भी कर्मचारी लापरवाही करते हुए नजर आए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
12 Sept 2017 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
