
गाजियाबाद। जनपद में डायवोर्स के कई मामले रोजाना सामने आते हैं। सोमवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया लेकिन इसकी वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जबकि महिला बिजनौर की रहने वाली है।
मेरठ का रहने वाला है युवक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिजनौर निवासी महिला की शादी वर्ष 2014 में मेरठ के रहने वाले शख्स से हुई थी। युवक नोएडा की एक एमएनसी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दो साल बाद पति और पत्नी इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने लगे। शुरू में तो कुछ दिन तक सब ठीक चला। आरोप है कि कुछ समय बाद पति महिला को मोटी कहकर ताने मारने लगा।
ये आरोप लगाए
महिला ने यह आरोप भी लगाए कि उसका पति उसे बार-बार ताने देता है। इतना ही नहीं वह उसको बीयर पीने को भी कहता है। ऐसा नहीं करने पर वह उससे मारपीट करता है। तलाक की मांग को लेकर महिला ने कोर्ट ने अर्जी लगाई है। पीड़िता ने कोर्ट से पति के उत्पीड़न से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने अर्जी स्वीकार कर ली है।
Updated on:
27 Aug 2019 12:41 pm
Published on:
27 Aug 2019 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
