
छात्रा के पीछे-पीछे बाथरूम पहुंच गया छात्र और फिर...
गाजियाबाद। रविवार को इंटर के एक छात्र का ऐसा मामला सामने आया, जिसने शहर के लोगों ने हैरान कर दिया। मामला गाजियबााद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके का है। यहां एक छात्रा के पीछे-पीछे इंअर का एक छात्र वाशरूम पहुंच गया। वहां उसने उसकी वीडियो बनाने की कोशिश की। गनीमत रही कि छात्रा की नजर छात्र की इस हरकत पर पड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लाइब्रेरी में हुई घटना
दरअसल, कविनगर थाना क्षेत्र स्थित आरडीसी की लाइब्रेरी आसपास के छात्र और छात्राएं पढ़ाई करने के लिए आते हैं। रविवार को भी वहां कई स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आए थे। इस बीच एक छात्रा लाइब्रेरी का वाशरूम इस्तेमाल करने गई। उसके पीछे-पीछे एक छात्र भी वॉशरूम भी पहुंच गया। बताया जा रहा है कि छात्र इंटर में पढ़ाई करता है। काफी समय से छात्रा पर उसकी नजर थी। वहां उसने छात्रा की वीडियो बनाने के लिए किसी तरह दरवाजे में अपना मोबाइल फिट कर दिया। इस दौरान पीड़िता की नजर छात्र की इस हरकत पर पड़ गई। इसके बाद छात्रा ने शोर मचा दिया।
पुलिस पकड़कर ले गई थाने
छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी छात्र मौके से भाग गया। हालांकि, वहां इकट्ठे हुए लोगों ने उसको पकड़ लिया। वहां मौजूद लोगों ने छात्र को पकड़कर जमकर पिटाई की। उन्होंने पुलिस को भी फोन करके सुचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस किशोर को लेकर कविनगर थाने आ गई। कविनगर थाना प्रभारी रोजंत त्यागी का कहना है कि आरोपी छात्र इंटरमीडिएट में पढ़ता है। पुलिस ने उससे इस मामले में पूछताछ की है और उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।
Published on:
05 Nov 2018 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
