14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: भाजपा पार्षद का देवर कर रहा था शराब तस्‍करी!

Highlights Muradnagar पुलिस ने पांच शराब तस्‍करों को पकड़ा शराब में यूरिया मिलाकर बढ़े हुए दाम पर बेचते थे होली के दिन ठेके बंद होने के बावजूद बेची शराब

2 min read
Google source verification
sharab_taskar.jpg

गाजियाबाद। जनपद में होली (Holi) के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस (Police) ने सघन चेकिंग अभियान चलाया था, जो अब भी जारी है। इसके चलते शराब तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। उसी कड़ी में थाना मुरादनगर पुलिस (Muradnagar Police) ने पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक भाजपा (BJP) सभासद का देवर बताया जा रहा है। इन आरोपियों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध शराब की 240 बोतल बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें:IPS अजयपाल शर्मा मामले में नया मोड़, सब रजिस्ट्रार ने खोला राज- दीप्ति शर्मा से शादी हुई या नहीं

यह कहा पुलिस अधिकारी ने

इस बारे में एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। मुखबिर द्वारा मुरादनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक भाजपा सभासद का देवर अपने अन्य साथियों के साथ अवैध शराब की तस्करी में लिप्त है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया। पुलिस ने आखिरकार भाजपा सभासद के देवर समेत तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध शराब की 240 बोतल बरामद की हैं। साथ ही इनके पास से यूरिया भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें:सहारनपुर : पुलिस काे चकमा देकर रेप का आराेपी हवालात से फरार, मचा हड़कंप

आरोपियों में पिता-पुत्र भी शामिल

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन लोगों में दो पिता-पुत्र भी शामिल हैं। वहीं, जब इस बारे में भाजपा नेता मयंक गोयल से बात की गई तो उन्‍होंने इसकी जानकारी से इंकार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के नाम किशनपाल, कल्‍लू, गौरव, उमेश सिंह और शुभम निवासी मुरादनगर हैं। आरोपी दूसरे राज्‍यों से सस्‍ती शराब लाकर उसमें यूरिया मिला देत थे। इससे उसकी तीव्रता बढ़ जाती थी। फिर ये शराब को महंगे दाम पर बेचते थे। यह अवैध रूप से शराब की त्‍सकरी करते थे। 10 मार्च को होली वाले दिन ठेके बंद रखने के बराद आदेश के बावजूद आरोपियों ने अवैध शराब की बेची थी।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग