19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! 18 साल का ये युवक मिनट भर में खोल देता है बाइक का लॉक, जानिए पूरा मामला

Highlights: -पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है -जिनके पास से कई वाहन और हथियार बरामद हुए हैं -पुलिस की मानें तो गिरोह का सबसे छोटा सदस्य जो कि 18 साल का मास्टर माइंड है

less than 1 minute read
Google source verification
demo.jpg

गाजियाबाद। जनपद में पुलिस ने (Ghaziabad Police) ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर गिरोह (Vehicle Thief) का पर्दाफाश किया है जो मिनटों में बाइक के लॉक खोल देता है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कई वाहन और हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस की मानें तो गिरोह का सबसे छोटा सदस्य जो कि 18 साल का मास्टर माइंड है।

यह भी पढ़ें : बसपा के पूर्व मंत्री पर पुलिस ने कसा शिकंजा, फर्जी बैनामा मामले इस तरह फंसे

इसको बाइक के लॉक खोलने में महारथ हासिल है और ये महज पांच मिनट में तीन बाइक के लॉक खोल देता है। पुलिस के मुताबिक जैसे ही कोई अपनी बाइक को खड़ा करता, वैसे ही गिरोह का एक सदस्य उसके पीछे लग जाता और उसकी हर हरकत पर नजर रखता। इसकी सारी जानकारी वह गिरोह के अन्य सदस्यों को देता। अगर बाइक का मालिक जल्दी लौटकर वापस आता आता तो वो साथी को अलर्ट कर देता था, जिससे गिरोह के सभी लोग बाइक के पास से दूर खड़े हो जाते थे।

यह भी पढ़ें: 25 हजार के इनामी 'वकील' का पुलिस से हुआ सामना तो जमकर हुई 'ठायं-ठायं', देखें वीडियो

पुलिस ने अनुसार बाइक चुराने के बाद ये गिरोह कुछ दिन तक उसे अपने पास रखता और फिर बाइक की नंबर प्लेट को बदलकर गाजियाबाद में ही चलाता। इसके बाद वह बाइक के लिए ग्राहक की खोज करते और सही दाम मिलने पर बेचकर निकल जाते।