
गाजियाबाद। जनपद में पुलिस ने (Ghaziabad Police) ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर गिरोह (Vehicle Thief) का पर्दाफाश किया है जो मिनटों में बाइक के लॉक खोल देता है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कई वाहन और हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस की मानें तो गिरोह का सबसे छोटा सदस्य जो कि 18 साल का मास्टर माइंड है।
इसको बाइक के लॉक खोलने में महारथ हासिल है और ये महज पांच मिनट में तीन बाइक के लॉक खोल देता है। पुलिस के मुताबिक जैसे ही कोई अपनी बाइक को खड़ा करता, वैसे ही गिरोह का एक सदस्य उसके पीछे लग जाता और उसकी हर हरकत पर नजर रखता। इसकी सारी जानकारी वह गिरोह के अन्य सदस्यों को देता। अगर बाइक का मालिक जल्दी लौटकर वापस आता आता तो वो साथी को अलर्ट कर देता था, जिससे गिरोह के सभी लोग बाइक के पास से दूर खड़े हो जाते थे।
पुलिस ने अनुसार बाइक चुराने के बाद ये गिरोह कुछ दिन तक उसे अपने पास रखता और फिर बाइक की नंबर प्लेट को बदलकर गाजियाबाद में ही चलाता। इसके बाद वह बाइक के लिए ग्राहक की खोज करते और सही दाम मिलने पर बेचकर निकल जाते।
Updated on:
29 Oct 2019 05:42 pm
Published on:
29 Oct 2019 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
