27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 जनवरी से पहले यूपी के इस जनपद से पकड़ा गया विदेशी युवक, खुफिया एजेंसियां भी पूछताछ में जुटीं

गाजियाबाद के लोनी इलाके से गिरफ्तार किया गया अफगान नागरिक को

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

26 जनवरी से पहले यूपी के इस जनपद से पकड़ा गया विदेशी युवक, खुफिया एजेंसियां भी पूछताछ में जुटीं

गाजियाबाद। लोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स को देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। यह शख्स पिछले काफी समय से यहां रह रहा है। उसकी भाषा भी यहां की नहीं है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उस शख्स के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह अफगान का रहने वाला है। वह पिछले काफी समय से यहां रह रहा है।

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: 'गठबंधन' पर बसपा ने किया बड़ा ऐलान, मायावती और इन नेताओं का लगा होर्डिंग

नहीं दिखा पाया पासपोर्ट

पुलिस ने उस शख्स से उसका पासपोर्ट मांगा तो वह दिखा नहीं पाया। वह यहां की भाषा भी ठीक से नहीं बोल पा रहा था। इसके बाद पुलिस को उस पर शक हुआ तो अफगानी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां 26 जनवरी से पहले पकड़े गए अफगानी नागरिक से पूछताछ में जुटी हैं। इस मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि सोमवार शाम पुलिस ने लोनी इलाके में छापा मारकर एक घर से अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम अजहर निवासी कोतल खाय खाना अफगानिस्तान बताया है।

यह भी पढ़ें: यह डीएम सर्द रातों में कर रहा गरीबों की मदद, एक हजार कंबल बांटे- देखें वीडियो

कुछ समय पहले दिल्‍ली से आया था लोनी

एसपी देहात ने बताया कि वह कुछ समय पहले दिल्ली से लोनी आया था। जब उससे पासपोर्ट मांगा गया तो वह दिखा नहीं पाया। उन्होंने बताया कि भाषा समझ में नहीं आने के कारण उससे बातचीत में काफी परेशानी आ रही थी। फिलहाल विदेशी नागरिक से बिना पासपार्ट के देश में रहने के मामले में पूछताछ में की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी उस शख्स से पूछताछ की जा रही है कि वह यहां किसके जरिए आया है और किससे उसका लिंक जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: मिसाल: यह तेजतर्रार आईपीएस नए साल पर गोद लेगा सरकारी स्‍कूल और खुद पढ़ाएगा बच्‍चों कोग