
गाजियाबाद. पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ और लोगों को भयमुक्त माहौल देने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन निहत्था अभियान चलाया है। इसके तहत सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर रोब दिखाने वाले या हथियारों का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में थाना कविनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराकर रोब गालिब दिखाने वाले अभियुक्त प्रशांत पुत्र अनिल निवासी चर्च कंपाउंड मुरादनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस एवं एक चाकू बरामद किया है। इससे पहले भी साहिबाबाद थाना पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर शो बाजी में हथियार लहराने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से और लोगों को भयमुक्त माहौल देने के लिए जिले में पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर कड़ी नजर जमाए हुए है। उन्होंने कहा कि जो भी बेवजह हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। उसको जेल भेजने का काम किया जा रहा है। साथ ही लाइसेंस निरस्त कराए जाने की भी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि ऑपरेशन निहत्था अभियान के तहत गाजियाबाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में पुलिस ने ऑपरेशन निहत्था के तहत 127 लाइसेंसी हथियारों के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी है। इस अभियान को तेजी देने के लिए एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं।
Published on:
19 Aug 2020 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
