24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शस्त्र के शौकीनों पर बड़ी कार्रवाई, लाइसेंस निरस्त कर जेल भेज जा रहे ये लोग

Highlights - ऑपरेशन निहत्था के तहत युवक गिरफ्तार - सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा - हथियार लहराकर रोब दिखाने वालों खिलाफ हो रही लगातार कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
licence.jpg

गाजियाबाद. पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ और लोगों को भयमुक्त माहौल देने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन निहत्था अभियान चलाया है। इसके तहत सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर रोब दिखाने वाले या हथियारों का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- ऑनर किलिंग: गिरफ्तार भाई और जीजा बोले- समाज में हो रही थी बदनामी इसलिए मारना था जरूरी, देखें Video

इसी कड़ी में थाना कविनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराकर रोब गालिब दिखाने वाले अभियुक्त प्रशांत पुत्र अनिल निवासी चर्च कंपाउंड मुरादनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस एवं एक चाकू बरामद किया है। इससे पहले भी साहिबाबाद थाना पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर शो बाजी में हथियार लहराने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से और लोगों को भयमुक्त माहौल देने के लिए जिले में पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर कड़ी नजर जमाए हुए है। उन्होंने कहा कि जो भी बेवजह हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। उसको जेल भेजने का काम किया जा रहा है। साथ ही लाइसेंस निरस्त कराए जाने की भी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि ऑपरेशन निहत्था अभियान के तहत गाजियाबाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में पुलिस ने ऑपरेशन निहत्था के तहत 127 लाइसेंसी हथियारों के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी है। इस अभियान को तेजी देने के लिए एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना काल में हाईवे पर हॉर्स पावर की आजमाइश, घोड़ों की दौड़ पर जमकर लगा सट्टा