26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: होली के लिए तैयारी हुई शुरू, ट्रक से मिली 400 पेटी शराब

Highlights ऑपरेशन नकेल के तहत पकड़ी गई अवैध शराब Haryana से Gorakhpur ले जाई जा रही थी शराब Holi के त्‍यौहार पर होनी थी बिक्री

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-02-24-10h31m04s620.png

गाजियाबाद। थाना निवाड़ी पुलिस (Police) को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अवैध शराब की करीब 400 पेटियां बरामद की हैं। पेटियां ट्रक में लादकर ले जाई जा रही थीं। पुलिस ने एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। यह शराब हरियाणा (Haryana) से गोरखपुर (Gorakhpur) ले जाई जा रही थी। होली (Holi) के त्यौहार को देखते हुए यह शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:Bulandshahr: जमीन के लिए देवर ने भाभी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्‍या की

लकड़ी के कंटेनर में पकड़ी गई शराब

इस बारे में सीओ मोदीनगर (Modinagar) महिपाल सिंह ने बताया कि त्योहार को मद्देनजर रखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) ने ऑपरेशन नकेल के नाम से विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके अंतर्गत त्यौहार पर अवैध शराब की बिक्री या तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर निवाड़ी पुलिस ने रविवार को एक ट्रक को रोक लिया था। उसके अंदर अवैध शराब की 400 पेटी मिलीं। यह लकड़ी के कंटेनर में पैक की गई थीं। पुलिस ने जब ट्रक की गहन जांच की तो पता चला कि कंटेनर में हरियाणा मार्का शराब भरी हुई है।

यह भी पढ़ें: क्या है बाइक बोट घोटाला, जिसमें हुई ताबड़तोड़ छापेमारी, तीन से चार हजार करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

33 रुपये बताई जा रही है कीमत

इसकी कीमत 33 लाख रुपए बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने रवि निवासी फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि यह अवैध शराब सोनीपत हरियाणा से कम दाम में खरीदकर गोरखपुर ले जाई जा रही थी। इसकी बिक्री होली के त्यौहार पर की जानी थी। इसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। यह भी जानकारी की जा रही है कि आखिर यह शख्स कितने समय से इस गोरखधंधे में लिप्त है।