20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: अचानक बिना कपड़ों के भागने लगे युवक और युवतियां- देखें वीडियो

Highlights Ghaziabad Police ने तीन स्‍पा सेंटरों में एक साथ की छापेमारी 9 युवकों और 10 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में किया गिरफ्तार Whatsapp के माध्यम से लोगों के पास भेजी जाती थीं लड़कियों फोटो

2 min read
Google source verification
videocapture_20191007-071809.jpg

गाजियाबाद। जनपद में पुलिस (Police) ने शनिवार रात को तीन स्‍पा सेंटरों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 9 युवकों और 10 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। इनमें से एक स्‍पा सेंटर की संचालिका भी है। छापेमारी इंदिरापुरम के दो और आरडीसी में एक स्‍पा सेंटर (Spa Center) में एक साथ की गई।

देह व्‍यापार की मिली थी शिकायत

पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदिरापुरम (Indirapuram) इलाके के राजहंस प्‍लाजा में स्थित स्पा सेंटरों में देह व्‍यापार का काम चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने शनिवार रात को राजहंस प्‍लाजा के फर्स्‍ट फ्लोर और थर्ड फ्लेार पर स्थित मैप्‍प्‍ल व जन्नत स्‍पा सेंटर पर छापेमारी की। वहां पुलिस को युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को वहां देख भगदड़ की स्थिति बन गई। वहां मौजूद युवक व युवतियाें ने बिना कपड़ों के ही भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान वहां से काफी आपत्तिजनक सामान भी मिला है।

यह भी पढ़ें:लिव इन पार्टनर पर शादी करने का बना रही थी दबाव, सुपारी देकर करा दी हत्या

यह कहा सीओ ने

सीओ केशव कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद स्‍पा सेंटरों (Spa Center) पर छापेमारी की गई थी। वहां से स्‍पा सेंटर संचालिका समेत कई युवक व युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। मेप्‍पल वन और जन्‍नत स्‍पा सेंटर से छह युवक व छह युवतियां को पकड़ा गया है। जन्‍नत स्‍पा सेंटर की संचालिका को भी मौके से पकड़ लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि युवतियां ग्राहकों को मसाज के दौरान गंदी बात करते हुए दो से पांच रुपये रेट बताती थीं। डील तय होने के बाद दोनों संबंध बनाते थे। मिलने वाली रकम का आधा हिस्‍सा स्‍पा सेंटर के मालिक को जाता था। मसाज के लिए 500 से 1000 रुपये तक लगते थे।

यह भी पढ़ें: पत्नी को लेने पहुंचा पति तो प्रेमी संग मिलकर महिला ने बनाया ऐसा प्लान, युवक की हो गई मौत

RDC में भी हुई छापेमारी

इसके अलावा पुलिस ने शनिवार रात को आरडीसी (RDC) स्थित वैनिटी स्पा सेंटर पर भी छापा मारा। वहां भी देह व्यापार की शिकायत मिली थी। वहां से भी तीन युव‍क और तीन युवतियों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है क‍ि व्हाट्सएप (Whatsapp) के माध्यम से लोगों के पास लड़कियों के फोटो भेजी जाती थीं। इसके बाद डील तय होती थी। एसपी सिटी का कहना है क‍ि यहां पर अजनबियों से देह व्यापार के संबंध में कोई बातचीत नहीं होती थी।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग