
गाजियाबाद। जनपद में पुलिस (Police) ने शनिवार रात को तीन स्पा सेंटरों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 9 युवकों और 10 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। इनमें से एक स्पा सेंटर की संचालिका भी है। छापेमारी इंदिरापुरम के दो और आरडीसी में एक स्पा सेंटर (Spa Center) में एक साथ की गई।
देह व्यापार की मिली थी शिकायत
पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदिरापुरम (Indirapuram) इलाके के राजहंस प्लाजा में स्थित स्पा सेंटरों में देह व्यापार का काम चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने शनिवार रात को राजहंस प्लाजा के फर्स्ट फ्लोर और थर्ड फ्लेार पर स्थित मैप्प्ल व जन्नत स्पा सेंटर पर छापेमारी की। वहां पुलिस को युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को वहां देख भगदड़ की स्थिति बन गई। वहां मौजूद युवक व युवतियाें ने बिना कपड़ों के ही भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान वहां से काफी आपत्तिजनक सामान भी मिला है।
यह कहा सीओ ने
सीओ केशव कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद स्पा सेंटरों (Spa Center) पर छापेमारी की गई थी। वहां से स्पा सेंटर संचालिका समेत कई युवक व युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। मेप्पल वन और जन्नत स्पा सेंटर से छह युवक व छह युवतियां को पकड़ा गया है। जन्नत स्पा सेंटर की संचालिका को भी मौके से पकड़ लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि युवतियां ग्राहकों को मसाज के दौरान गंदी बात करते हुए दो से पांच रुपये रेट बताती थीं। डील तय होने के बाद दोनों संबंध बनाते थे। मिलने वाली रकम का आधा हिस्सा स्पा सेंटर के मालिक को जाता था। मसाज के लिए 500 से 1000 रुपये तक लगते थे।
RDC में भी हुई छापेमारी
इसके अलावा पुलिस ने शनिवार रात को आरडीसी (RDC) स्थित वैनिटी स्पा सेंटर पर भी छापा मारा। वहां भी देह व्यापार की शिकायत मिली थी। वहां से भी तीन युवक और तीन युवतियों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप (Whatsapp) के माध्यम से लोगों के पास लड़कियों के फोटो भेजी जाती थीं। इसके बाद डील तय होती थी। एसपी सिटी का कहना है कि यहां पर अजनबियों से देह व्यापार के संबंध में कोई बातचीत नहीं होती थी।
Updated on:
07 Oct 2019 12:07 pm
Published on:
07 Oct 2019 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
