
गाजियाबाद। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन अब सरकार ने इसमें धीरे-धीरे छूट देनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में परिवाहन विभाग (Transport Department) द्वारा कुछ काम शुरू कर दिये गये थे। लेकिन Driving Licence के काम पर रोक लगी हुई थी। हालांकि अब परिवहन विभाग में Driving Licence का काम भी शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद अब लोग गाजियाबाद के परिवहन विभाग में अपने कामों को कराने के लिये पहुचने लगे हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने कि कोविड-19 महामारी के चलते सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन किया गया था। उसी समय लाइसेंस की प्रक्रिया भी बंद कर दी गई थी लेकिन अब फिर से लाइसेंस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विभाग में लाइसेंस बनवाने और रिन्यू करवाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है इसलिए यह भी खास ख्याल रखा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइसेंस प्रक्रिया शुरू की जाए। लाइसेंस का काम शुरू होने के बाद जनपदवासियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।
Updated on:
23 Jun 2020 03:52 pm
Published on:
23 Jun 2020 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
