16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधार की पिस्टल मांग कर सिल्वर मेडल पर लगाया निशाना, खेल की दुनिया में फिर चमका ग़ाज़ियाबाद का नाम

शूटिंग चैम्पियनशिप में हुआ गाजियाबाद का नाम रोशन, नेशनल के लिए सात शूटरों ने किया क्वालीफाई

2 min read
Google source verification
PAWAN YADAV SILVER MEDLIST

PAWAN YADAV SILVER MEDLIST

गाजियाबाद। कहते हैं कि कुछ करने का जुनून हो तो कोई कमी कभी आड़े नहीं आती. गाज़ियाबाद के पवन यादव की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. पिता को खो चुके पवन कुमार के पास संसाधनों की बेहद कमी थी. लेकिन एक दोस्त की पिस्टल का उधार लेकर उन्होंने प्री नेशनल में न सिर्फ सिल्वर पर निशाना लगाया, बल्कि आगे के बड़े मुकाबलों के लिए अपनी दावेदारी भी पक्की कर ली है. पवन के कोच ने बताया कि मुबई के वरली-सी फेज वन में 27 ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पिनयशिप (प्री नेशनल) आयोजित किया गया। इसमें देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गाजियाबाद की एकलव्य शूटिंग रेंज क्लब से दस शूटर इसमें शामिल हुए। इनमें से सात ने नेशनल के लिए जगह बनाई है। पवन यादव ने इसी मुकाबले में सिल्वर मेडल जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है.


मुम्बई में खेला गया प्री नेशनल मुकाबला

मुबई के वरली-सी फेज वन में 27 ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैम्पिनयशिप (प्री नेशनल) आयोजित किया गया। इसमें देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गाजियाबाद की एकलव्य शूटिंग रेंज क्लब से दस शूटर इसमें शामिल हुए। इनमें से सात ने नेशनल के लिए जगह बनाई है।

इंटरनेशनल, जूनियर नेशनल में भी बनाई है अपनी पहचान

पवन यादव निवासी प्रताव विहार मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता का काफी साल पहले देहांत हो चुका है। चार भाईयों के परिवार में पवन ने शूटिंग में अपना भविष्य बनाने की इच्छा रखी। इसे परिवार के बाकि लोगों ने भी सपोर्ट किया। इसकी बदौलत कम संसाधन में पवन ने 2015 मे जूनियर नेशनल चैम्पिनशिप का खिताब अपने नाम किया। यहां 577/ 600 का स्कोर बनाया। इसी तरीके से ईरान में भी उसने गाजियाबाद का नाम रौशन किया।

उधार की पिस्टल लेकर प्री नेशनल में जीता सिल्वर

एकलव्य शूटिंग क्लब के मैनेजर रहीश मलिक ने बताया कि नेशनल और इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए अच्छी पिस्टल की जरूरत होती है। इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये आती है। पवन ने अपने साथी रिहान से पिस्टल उधार लेकर मुम्बई में मुकाबला खेला। इसमें सीनियर मैन 25 मीटर 32 सेंटर मुकाबले में 272/300 का स्कोर बनाकर सिल्वर मेडल जीता।

15 दिसम्बर को होगा नेशनल का मुकाबला

एकलव्य शूटिंग क्लब के मैनेजर रहीश मलिक ने बताया कि प्री नेशनल में पवन यादव, प्रशांत चौघरी, आदित्य, विपिन, सुभा, हर्षित, अभिषेक ने क्वालईफाई किया है। 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक शूटिंग का नेशनल मुकाबला केरला में आयोजित किया जाएगा।