9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Encounter In Ghaziabad: बदमाशों पर कहर बनकर टूटी पुलिस, एक रात में दो इनामी अभियुक्तों को किया ढेर

Encounter In Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र और मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दो जगह पुलिस ने मुठभेड़ में ₹1,00,000 के इनामी शातिर बदमाश और 50,000 इनामी बदमाश को मार गिराया।

2 min read
Google source verification
Encounter In Ghaziabad: बदमाशों पर कहर बनकर टूटी पुलिस, एक रात में दो इनामी अभियुक्तों को किया ढेर

प्रदेश में योगी सरकार 2.0 की वापसी के बाद से प्रशासन ने बदमाशों पर डबल ताकत से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र और मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दो जगह पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों को मार गिराया गया। थाना जिसमें मधुबन बापूधाम में हुई मुठभेड़ में 50,000 इनामी बदमाश मारा गया जबकि थाना इंदिरापुरम इलाके में हुई मुठभेड़ में ₹1,00,000 का इनामी शातिर बदमाश मारा गया। हालांकि फायरिंग में पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम एंव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी एंव 01 आरक्षी गोली लगने से घायल हो गया। इसके अलावा इंदिरापुरम इलाके में पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधाकारी इंदिरापुरम एंव प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी एंव स्वाट टीम प्रभारी व 01 आरक्षी गोली लगने से घायल हो गये।

ये भी पढ़ें: Rajyasabha Elections: भाजपा ने तैयार की उम्मीदवारों की लिस्ट, आज होंगे जारी, जानें रेस में कौन सबसे आगे

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी मारा गया

गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज ने बताया कि शुक्रवार देर रात सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी कड़ी में मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस बैरिकेटिंग तोड़कर भागने लगे एंव बाइक फिसलने से वहीं गिर गए। जिसके बाद संदिग्धों की तरफ से पुलिस पर लगातार जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम एंव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी एंव 01 आरक्षी भी गोली लगने से घायल हो गया। उधर, आत्मरक्षार्थ पुलिस की फायरिंग में एक अभियुक्त घायल हो गया। फरार की तलाश जारी है। वहीं घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया है। अभियुक्त की पहचान राकेश निवासी दुजाना थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त थाना कविनगर से हत्या के अभियोग में वांछित चल रहा था। वह 50,000/-रुपये का इनामी था। उसके विरुद्ध संगीन धाराओं में करीब 15-16 अभियोग पंजीकृत हैं।

ये भी पढ़ें: अपर्णा यादव ने बांधे CM Yogi की तारीफों के पुल, ससुर शिवपाल के BJP में शामिल होने पर ये कहा

दूसरी मुठभेड़ में एक लाख का इनामी घायल

वहीं दूसरी तरफ थाना इंदिरापुरम में शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस टीम की बैरिकैटिंग देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति कच्चे रास्ते की तरफ उतर गए। लेकिन उनकी बाइक तारों में फस जाने के कारण दोनों संदिग्ध वहीं गिर गये। पुलिस औी संदिग्ध में फायरिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधाकारी इंदिरापुरम एंव प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी एंव स्वाट टीम प्रभारी व 01 आरक्षी गोली लगने से घायल हो गये। उधर, आत्मरक्षा पुलिस फायरिंग के दौरान एक अभियुक्त घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अभियुक्त की पहचान बिल्लू गैंगस्टर उर्फ अवनीश निवासी दुजाना थाना बादलपुर गौतमबुद्दनगर के रूप में हुई है। अभियुक्त 1,00,000/-रुपये का इनामी था।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग