
गाजियाबाद। थाना विजय नगर (Vijay Nagar Thana) पुलिस (Police) ने एक ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो शुक्रवार (Friday) सुबह से ही प्रेमी जोड़ों पर निगाह बनाए हुए था। आरोपी वैलेंटाइन-डे (Valentine Day) पर अपनी प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट देने की फिराक में था। इसके लिए उसकी योजना वारदात को अंजाम देने की थी। इससे पहले ही पुलिस ने इस शातिर लुटेरे को धर दबोचा।
मोबाइल लूटकर हो जाता था फरार
पुलिस ने उसके कब्जे से हाल में ही लूटे हुए 5 मोबाइल भी बरामद किए हैं। उनमें से कई मोबाइल अभी ट्रेस भी हो चुके हैं। यह मोबाइल लुटेरा अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देता था। इस बारे में गाजियाबाद (Ghaziabad) के एसपी सिटी (SP City) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना विजय नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने विजय नगर मेन बाजार से एक शातिर लुटेरे शिवम को गिरफ्तार किया। यह लुटेरा खासतौर से महिलाओं और लड़कियों को अपना निशाना बनाया करता था। रास्ते में यह उनके मोबाइल लूटकर आसानी से फरार हो जाता था। हाल में ही इसके द्वारा लूटे गए पांच मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
पहले भी कई वारदात कर चुका है आरोपी
एसपी सिटी ने बताया कि यह लुटेरा वैलेंटाइन-डे पर ऐसे जोड़ों की तलाश में था, जो एक-दूसरे को मोबाइल गिफ्ट करते, लेकिन उससे पहले ही विजय नगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुका है।
Published on:
15 Feb 2020 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
