
हेयर सलून चलाता है आरोपी
डीएलएफ की अंकुर विहार कॉलोनी में सलून चलाने वाले युवक मोहसिन ने अपनी फेसबुक आईडी पर पाकिस्तान ( Pakistan ) के समर्थन में पोस्ट डाली। इस पर पाकिस्तान का झंडा दिखाई दे रहा था। युवक ने पाकिस्तान को 14 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) की शुभकामनाएं भी दीं। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि एक भाजपा नेता ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उसने अपनी फेसबुक आईडी पर पाकिस्तान को 14 अगस्त की बधाई दी थी। साथ ही पाकिस्तान के समर्थन में भी पोस्ट डाली थी। उस पर पाकिस्तान का झंडा भी दिखाई दे रहा था। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी जुटाई जा रही है कि युवक का पाकिस्तान से कोई संबंध तो नहीं है।
यह कहा युवक ने
पुलिस के मुताबिक, हेयर सलून चलाने वाला युवक मोहसिन मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के नेक गांव का रहने वाला है। वह दिल्ली के करावल नगर में अपनी बुआ के घर रहता है। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने पाकिस्तान के फ्रेम के साथ फोटो इसलिए डाल दी क्योंकि यह इसे अच्छी लगी थी।
Published on:
07 Aug 2019 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
