29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन लेने निकला युवक दुल्हन ले आया, मां बोली— लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर घर में नहीं मिलेगी एंट्री

Highlights गाजियाबाद के साहिबाबाद में सामने आया मामला दूल्हे की मां ने घर में नहीं दी एंट्री तो थाने पहुंचा मामला चुपके से मंदिर में जाकर कर ली दोनों ने शादी  

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-04-30-09h47m12s870.png

गाजियाबाद। लॉकडाउन के दौरान शादियों के कई किस्से सामने आ रहे हैं। इस दौर में दो—तीन लोगों के साथ जाकर युवक शादी करके दुल्हन को बाइक पर लेकर आ रहे हैं। इस बीच गाजियाबाद में एक युवक की शादी से सभी हैरान रह गए। युवक घर से सब्जी और राशन लेने के लिए निकला था। जब वापस लौटा तो दुल्हन को साथ लेकर आया।

नाराज मां भी पहुंची थाने

लॉकडाउन में इस तरह अचानक दुल्हन के घर आने पर युवक की मां के होश उड़ गए। बेटा अपनी गर्लफ्रेंड को पत्नी बनाकर ले आया था। उसने मंदिर में जाकर चुपके से शादी कर ली। दूल्हे की नाराज मां ने दुल्हन को अपने घर में घुसने से मना कर दिया। इसके बाद पूरा मामला थाने पहुंच गया। दुल्हन के लिबास में युवती और युवक दोनों थाने में मौजूद थे। वहां पर दूल्हे की मां भी आ गई। उसने खुले शब्दों में कह दिया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बेटे को घर में नहीं घुसने दूंगी। बेटा राशन लेने गया था, और लड़की ब्याह कर ले आया। फिलहाल लड़के की मां के राजी न होने के बाद पुलिस ने दूल्हा दुल्हन को अलग किराये के मकान में रहने के लिए बोल दिया है।

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: दो राज्यों की पुलिस को चकमा देकर युवक ने दिल्ली जाकर किया निकाह और ले आया अपनी दुल्हन

हरिद्वार में भी शादी करने का दावा

देशभर में लॉकडाउन है और सभी जरूरी काम बंद हैं। ऐसे में कुछ सादगी भरी शादी या बहुत कम लोगों की उपस्थिति में शादी की खबरें तो सामने आई हैं लेकिन लॉकडाउन में घर के बाहर निकले युवक के अचानक दुल्हन लेकर घर पहुंचने की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। यह मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है। वहां के श्याम पार्क इलाके में रहने वाला यह युवक अपनी दुल्हन को लेकर अचानक घर पहुंच गया। थोड़ी देर बाद मामला थाने पहुंच गया। युवक के अनुसार, दोनों ने शादी कर ली है। इससे एक महीने पहले भी दोनों हरिद्वार में शादी कर चुके हैं। दूल्हे की मां ने अचानक घर पहुंची दुल्हन को घर मे रखने से मना कर दिया। दूल्हे ने कहा कि मंदिर में शादी हुई है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: आठ विदेशी समेत 10 जमाती क्वारंटाइन अवधि के बाद भेजे गए जेल

पुलिस ने समझौता कराकर भेजा

पूरा मामला थाने में पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया। फिलहाल पुलिस ने दुल्हा—दुल्हन को समझा दिया है। युवक अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर किराए के मकान में चला गया है। वहीं, युवक की मां ने साफ शब्दों में कह दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने से पहले घर आने की जरूरत नहीं है। एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक और उसके परिजनों में आपस में समझौता कराने के बाद उन्हें भेज दिया है।

Story Loader