। गाजियाबाद के सदर तहसील से एक प्रेमिका को उसके परिजन जबरन किडनैप कर ले गए। थाने पहुंचे प्रेमी का आरोप है कि वो प्रेमिका को सोनीपत से अपने साथ यहां लाया था। दोनों ने आर्य समाज मद्निर में 15 जुलाई को शादी कि थी। सोमवार को दोनों अपने साथियों के साथ तहसील पहुंच कर शादी रजिस्टर्ड करा ही रहे थे कि अचानक लड़की के परिजन वंहा पहुंच गए।