13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला गाजियाबाद में युवक ने सरेआम तान दी पिस्टल बोला कब तक बचोगे, वीडियो वायरल

मुरादनगर इलाके का वीडियो वायरल होने के बाद तलाश में जुटी पुलिसआरोपी युवक पहले रह चुका है प्रधान पद का प्रत्याशी भी

less than 1 minute read
Google source verification
ghazibad-2.jpg

तमंचा तानकर धमकाता युवक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद मुरादनगर इलाके के सुराणा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हुआ है जिसमें एक युवक दूसरे युवक पर पिस्टल तान दिया। यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आनन-फानन में इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए गहन जांच शुरू कर दी। प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि आरोपी युवक हाल में हुए ग्राम पंचायत में प्रधान पद का प्रत्याशी भी रह चुका है। झगड़े के कारण का अभी अभी कोई पता नहीं चल पाया है। बहरहाल पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार बड़े दलों का नहीं होगा गठबंधन, छोटी पार्टियों की बढ़ी पूछ, जानें- क्या बन रहे सियासी समीकरण

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि मुरादनगर के गांव सुरना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक के हाथ में पिस्टल है और दूसरे युवक से झगड़े के दौरान उस पर पिस्टल तानता हुआ नजर आ रहा है लेकिन दूसरे युवक के साथियों ने उसे पकड़ा है जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया है। इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी युवक को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Quick Read: शिक्षकों को बतानी होगी चल-अचल संपत्ति

यह भी पढ़ें: वकील ने कार में की बहस तो नाराज हो गई कोर्ट, हाईकोर्ट ने जारी की गाइडलाइन


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग