
तमंचा तानकर धमकाता युवक
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद मुरादनगर इलाके के सुराणा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हुआ है जिसमें एक युवक दूसरे युवक पर पिस्टल तान दिया। यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आनन-फानन में इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए गहन जांच शुरू कर दी। प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि आरोपी युवक हाल में हुए ग्राम पंचायत में प्रधान पद का प्रत्याशी भी रह चुका है। झगड़े के कारण का अभी अभी कोई पता नहीं चल पाया है। बहरहाल पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि मुरादनगर के गांव सुरना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक के हाथ में पिस्टल है और दूसरे युवक से झगड़े के दौरान उस पर पिस्टल तानता हुआ नजर आ रहा है लेकिन दूसरे युवक के साथियों ने उसे पकड़ा है जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया है। इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी युवक को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Quick Read: शिक्षकों को बतानी होगी चल-अचल संपत्ति
Updated on:
05 Jul 2021 06:25 pm
Published on:
05 Jul 2021 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
