8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘मैंने तुमसे प्यार किया पर तुमने कदर नहीं की, मैं तुम्हारे लिए धर्म बदलने को तैयार थी; गुड बाय साकिब…

Ghaziabad News: 'मैंने तुमसे प्यार किया पर तुमने कदर नहीं की', गुड बाय साकिब...,। लिव इन रिलेशन में रह रही जिम रिसेप्शनिस्ट ने अपने प्रेमी के लिए ये नोट डायरी में लिखा।

2 min read
Google source verification
live-in relationship

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-3 में जिम रिसेप्शनिस्ट की लाश फंदे पर लटकी मिली। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के बाद मौके पर युवती के परिवार वाले पहुंचे। उन्होंने बेटी के लिव इन पार्टनर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों के कहने पर साकिब के पिता मुस्ताक खान पर केस दर्ज किया है। मामले में कई हिंदू संगठन सामने आए। उन्होंने पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मृतक युवती की डायरी पुलिस को मिली है, जिसके सभी पन्नों को चेक कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, मृतका पिंकी गुप्ता वैशाली सेक्टर 3 में किराए के मकान में रहती थी। वह एक जिम में रिसेप्शनिस्ट थी। जहां सकिब नाम के लड़के के साथ करीब चार साल से रिलेशनशिप में थी। पिंकी का परिवार गाजियाबाद में रहता है। लेकिन वह उनसे अलग सकिब के साथ लिव इन में रहती थी। दोनों करीब तीन महीने से वैशाली में किराए पर रहते थे। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। जिसके बाद सकिब चला गया था। उसके बाद से पिंकी परेशान थी। रात करीब 11 बजे अन्य किराएदारों ने फंदे पर पिंकी के शव को झूलते देखा तो होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सकिब यूपी के गाजीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर सकिब पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में परिवार का समर्थन कुछ हिंदू संगठनों ने किया है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद सभी ने आगे ठीक से कार्रवाई की मांग की है। सभी फैक्ट्स फिलहाल चेक किए जा रहे हैं।

पिंकी को डायरी लिखने का था शौक
कौशांबी पुलिस का कहना है कि पिंकी को डायरी लिखने का शौक था। साल 2021 से घटना वाले दिन तक डायरी लिखी है। इसके पन्ने जब चेक किए गए तो सामने आया कि वह डायरी में प्रतिदिन कुछ न कुछ लिखती थी। इसमें उसने कई शायरी और कविताएं लिखी हैं। अधिकांश कविताएं प्रेम से जुड़ी हैं।

यह भी पढ़ें : Asia cup2023: भारत और पाकिस्तान मैच पर करोड़ों का सट्टा, ऐसे काम करता है सटोरियों का नेटवर्क

पुलिस के मुताबिक, उसने अपने और सकिब के रिलेशनशिप के बारे में डायरी लिखा है। घटना वाले दिन उसने लिखा था कि 'मैंने तुमसे प्यार किया पर तुमने कदर नहीं की।' साथ ही लिखा कि वह सकिब के प्यार के लिए कुछ भी कर सकती है। एसीपी ने बताया कि डायरी में बहुत सारे पन्ने लिखे हैं। पुलिस अभी सभी को बारीकी से चेक कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग