27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में सो रहा था परिवार, अचानक सरिये से भरे ट्रोले की टक्कर से भरभराकर गिर गया मकान, देखें वीडियो

Highlights- मोदीनगर थाना क्षेत्र इलाके में दिन निकलते ही हुआ हादसा- सरिए से भरा तेज रफ्तार ट्रोला घर में घुसा- भीषण हादसे में बाल-बाल बचा पूरा परिवार

2 min read
Google source verification
modinagar.jpg

गाजियाबाद. मोदीनगर इलाके में रविवार दिन निकलते ही सरिए से भरा ट्रोला एक घर में घुस गया, जिससे घर में सो रहे लोगों की जान पर बन आ खतरे में आई। बताया जा रहा है कि ट्रोला का रफ्तार काफी तेज थी। सरिये से भरे ट्रोले ने जैसे ही यू-टर्न लिया तो वह अनियंत्रित हो गया और सीधे घर में जा घुसा। घटना में घर के सदस्य बाल-बाल बच गए। हालांकि पूरा घर भर-भराकर नीचे आ गिरा। इस घटना के बाद से घर का मालिक काफी डरा हुआ है। उन्होंने इस हादसे में करीब दस लाख रुपये के नुकसान बताया है।

यह भी पढ़ें- कार से मिला 75 लाख रुपए से भरा बैग, कैश देख पुलिसकर्मियों के होश उड़े, देखें वीडियो

हादसे की जानकारी देते हुए पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि घर में सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान तेजी से उनको घर के हिलने का आभास हुआ। उन्होंने सोचा कि भूकंप आया होगा। इसी बीच पूरा घर अचानक भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे के बावजूद परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं, वर्ना बड़ा हादसा भी हो सकता था। बता दें कि यह हादसा एक तेज रफ्तार सरिये से भरे ट्रोले के टकराने के कारण हुआ है। पीड़ित ने बताया कि इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

पीड़ित का आरोप है कि उनके घर के ठीक सामने एक कट बना हुआ है, जो बेहद खतरनाक है। इसे बंद कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण उनका इतना बड़ा नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक मौके पर पुलिस की टीम नहीं पहुंची है।

यह भी पढ़ें- अनोखी शादीः परिजनों का सपना पूरा करने के लिए हेलीकाॅप्टर से दुल्हनिया लाए दो भाई, देखें वीडियो-