
Highway Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट के सामने तड़के करीब तीन बजे स्कूटी सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मृतकों की पहचान बिट्टू उर्फ वर्मा (21) पुत्र संतोष निवासी बी -32/ 414 त्रिलोकपुरी, दिल्ली, अंशु उर्फ मनमोहन (30) पुत्र प्रदीप सिंह निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली, विपिन भट्ट(25) पुत्र लक्ष्मी प्रसाद भट्ट निवासी डी 161 न्यू अशोक नगर, दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वाले तीनों युवक दोस्त थे। परिजनों से बिना कुछ बताए ही घूमने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने बताया कि परिजनों से जानकारी की जा रही है।
Published on:
29 Sept 2024 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
