
,,
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित एक होटल पर इंसानियत उस वक्त तार-तार होती नजर आई। जब होटल पर तंदूरी रोटी बनाने वाला हर रोटी पर थूक लगाकर रोटी बना रहा था। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने तंदूर लगाने वाली की इस करतूत को कैमरे में कैद किया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से कर दी। शुरुआती दौर में पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे फोन नंबर पर जानकारी ली तो होटल संचालक ने ठीक से जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर होटल संचालक और तंदूर लगाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर थूक लगाकर रोटी बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली इलाके की पंचवटी के अहिंसा वाटिका स्थित चिकन पॉइंट पर मूलरूप से बिहार निवासी तमीज उद्दीन नाम का एक व्यक्ति तंदूर लगाने का कार्य करता है। तमीज उद्दीन तंदूर में रोटी डालने से पहले उस पर थूक लगाकर लगा रहा था। इसकी शिकायत हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने तमीज उद्दीन की इस करतूत को कैमरे में कैद किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तंदूर में रोटी लगाने से पहले तमीज उद्दीन हर रोटी पर थूक रहा है। इस मामले में हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया ने ढाबा संचालक शादाब और साहिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बंद कराया होटल
गौरव का कहना है कि वीडियो दो दिन पुराना है। इस 59 सेकंड के वीडियो के वायरल होने के बाद शनिवार देर शाम पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो दिखाकर ऐसा करने की वजह पूछी गई तो आरोपी ने पुलिस के साथ भी अभद्रता की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि होटल संचालक का कहना है कि इस तरह की हरकत सामने आने के बाद तमीज उद्दीन को हटा दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने होटल भी बंद करा दिया है। इससे पहले इसी तरह का एक वीडियो मेरठ का वायरल हुआ था, जिसमें रोटी पर थूक लगाकर लोगों को खाना परोसा जा रहा था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया था। हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी तमीज उद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
17 Oct 2021 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
