गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र में पति-पत्नी के रिश्ते उस वक्त तार-तार हो गए। जब एक पति ने गोवर्धन पूजा कर रही पत्नी को ही गोली मार दी। आरोपी पति वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। जैसे ही गोली चलने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई ।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया।महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।