
हरियाणा कैडर की महिला आईएएस ऑफिसर रानी नागर (IAS Rani Nagar) ने एक बार फिर से अपनी हत्या की आशंका जाहिर की है। रानी नागर ने इसको लेकर अपने फेसबुक पेज पर कारतूस और ताबीज की तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर की है। फेसबुक पोस्ट में रानी नागर ने लिखा है कि ये दोनों चीज उनके घर के बाहर उन्हें डराने के उद्देश्य से रखी गई हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार पर आरोप लगाने के बाद रानी नागर ने 4 मई 2020 को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में नाटकीय ढंग से अपना इस्तीफा वापस भी ले लिया था। वह पहले भी हरियाणा में एसडीएम के पद पर रहते हुए अपनी हत्या की आशंका जता चुकी हैं। फिलहाल रानी नागर 22 जून तक अवकाश पर हैं और गाजियाबाद स्थित पिता के घर रह रही हैं।
दरअसल, आईएएस रानी नागर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के बादलपुर की रहने वाली हैं। वह हरियाणा में सीआरआई विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं। उन्होंने 22 जून तक अवकाश ले रखा है और अपने पिता के घर गाजियाबाद नेहरू नगर में रह रही हैं। रानी नागर का आरोप है कि पूर्व में भी उन्हें मारने का प्रयास किया जा चुका है। अब उनके घर के बाहर भयभीत करने के इरादे से कारतूस और ताबीज रखे गए हैं, जिसकी फोटो उन्होंने फेसबुक पर शेयर की हैं।
लिखा- मेरी हत्या हो जाए तो इस कथन को वैध साक्ष्य माना जाए
आईएएस रानी नागर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मैं मार्च 2022 के अंत से अपने पिता के घर हाऊस नंबर II-A-220 नेहरू नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में रह रही हूं। इन सामानों को मेरे कमरे में रखा गया है, ताकि नाजायज दबाव के सामने नहीं झुकने पर मुझे जान से मारने की धमकी दे सकें।
उन्होंने आगे लिखा है कि मैं रानी नागर आईएएस, हरियाणा सरकार के अतिरिक्त सचिव, सीआरआई विभाग 23 अप्रैल 2022 की सुबह 8.09 बजे भारत के संविधान के अनुसार ईश्वर की शपथ लेकर यह बयान दर्ज देती हूं कि यदि निकट भविष्य में अपराधी मेरी हत्या कर दें तो शपथ के इस कथन को वैध साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
Published on:
23 Apr 2022 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
