16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS रानी नागर ने जताई अपनी हत्या की आशंका, फेसबुक पर डाला कारतूस और ताबीज का फोटो

आईएएस ऑफिसर रानी नागर (IAS Rani Nagar) ने एक बार फिर से अपनी हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कारतूस और ताबीज की फोटो के साथ पोस्ट शेयर की है। रानी नागर ने लिखा है कि ये दोनों चीज घर के बाहर उन्हें डराने के उद्देश्य से रखी गई हैं।

2 min read
Google source verification
ias-rani-nagar-expressed-her-fear-of-murder.jpg

हरियाणा कैडर की महिला आईएएस ऑफिसर रानी नागर (IAS Rani Nagar) ने एक बार फिर से अपनी हत्या की आशंका जाहिर की है। रानी नागर ने इसको लेकर अपने फेसबुक पेज पर कारतूस और ताबीज की तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर की है। फेसबुक पोस्ट में रानी नागर ने लिखा है कि ये दोनों चीज उनके घर के बाहर उन्हें डराने के उद्देश्य से रखी गई हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार पर आरोप लगाने के बाद रानी नागर ने 4 मई 2020 को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में नाटकीय ढंग से अपना इस्तीफा वापस भी ले लिया था। वह पहले भी हरियाणा में एसडीएम के पद पर रहते हुए अपनी हत्या की आशंका जता चुकी हैं। फिलहाल रानी नागर 22 जून तक अवकाश पर हैं और गाजियाबाद स्थित पिता के घर रह रही हैं।

दरअसल, आईएएस रानी नागर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के बादलपुर की रहने वाली हैं। वह हरियाणा में सीआरआई विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं। उन्होंने 22 जून तक अवकाश ले रखा है और अपने पिता के घर गाजियाबाद नेहरू नगर में रह रही हैं। रानी नागर का आरोप है कि पूर्व में भी उन्हें मारने का प्रयास किया जा चुका है। अब उनके घर के बाहर भयभीत करने के इरादे से कारतूस और ताबीज रखे गए हैं, जिसकी फोटो उन्होंने फेसबुक पर शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें- शादी समारोह में थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी हिरासत में

लिखा- मेरी हत्या हो जाए तो इस कथन को वैध साक्ष्य माना जाए

आईएएस रानी नागर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मैं मार्च 2022 के अंत से अपने पिता के घर हाऊस नंबर II-A-220 नेहरू नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में रह रही हूं। इन सामानों को मेरे कमरे में रखा गया है, ताकि नाजायज दबाव के सामने नहीं झुकने पर मुझे जान से मारने की धमकी दे सकें।

यह भी पढ़ें- गूगल पर बैंक कस्टमर केयर नंबर सर्च करने वाले सावधान, कहीं हो न जाएं ठगी का शिकार

उन्होंने आगे लिखा है कि मैं रानी नागर आईएएस, हरियाणा सरकार के अतिरिक्त सचिव, सीआरआई विभाग 23 अप्रैल 2022 की सुबह 8.09 बजे भारत के संविधान के अनुसार ईश्वर की शपथ लेकर यह बयान दर्ज देती हूं कि यदि निकट भविष्य में अपराधी मेरी हत्या कर दें तो शपथ के इस कथन को वैध साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जाएगा।