
buffalo
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के गांव सदरपुर में भैंस पालने वाले लोग बिजली विभाग के एक फरमान से बेहद परेशान है। दरअसल गांव वालों का कहना है कि उनके गांव में आकर बिजली कर्मचारी यह घोषणा कर दी कि यदि 2से ज्यादा भैंस पाई गई, तो बिजली का डोमेस्टिक कनेक्शन को बदलकर कमर्शियल कर दिया जाएगा। यानि कमर्शियल मीटर लगाया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों के इस फरमान के बाद गांव में सभी लोग अलग अलग तरह की चर्चा कर रहे है।
दो से ज्यादा भैंस रखने पर लगाना होगा ऐसा मीटर
इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी हृदेश कुमार ने बताया कि 2 भैंस से ज्यादा पालन किए जाने पर कमर्शियल कनेक्शन किए जाएंगे। घरों में कमर्शियल मीटर लगाये जाएंगे। इस तरह का कोई आदेश तो शासन से नहीं आया है, लेकिन गांव सदरपुर के आसपास इस तरह का मामला सामने आ रहा है कि वहां पर भैंस पालने के नाम पर बड़े पैमाने पर डेयरी चलाई जा रही है। बाकायदा गांव वाले समरसिबल लगाकर उसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है।
ऐसी जगहों पर यह मीटर जरूरी
उन्होंने बताया कि जहां पर डेयरी का कारोबार किया जाता है। वहां पर कमर्शियल एक्टिविटी ही गिनी जाती है। और इसके लिए बाकायदा बिजली कर्मचारियों के द्वारा जांच भी कराई जाएगी। यदि कमर्शियल एक्टिविटी होती पाई गई, तो निश्चित तौर पर उनके बिजली के कनेक्शन कमर्शियल कर दिए जाएंगे और घर में कमर्शियल मीटर लगाया जाएगा। बिजली विभाग के द्वारा इस तरह की घोषणा के बाद यहां के लोगों की नींद उड़ी हुई है।
Published on:
17 Oct 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
