यूपी में आने वाले दिनों में अतिभारी बारिश के आसार न के बराबर है। हालांकि, बूंदाबांदी जरूर हो सकती है, लेकिन झमाझम बारिश की संभावना नहीं है। आगामी दिनों में तेज बारिश न होने के कारण गर्मी आम लोगों को जरूर परेशान कर सकती है। प्रदेश में 31 अगस्त तक कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग के अनुसार, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, संतकबीर नगर, सिद्घार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, फैजाबाद, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है।
27 से 28 अगस्त तक कोई अलर्ट नहीं अगर 27 अगस्त की बात करें तो इस दिन कही भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। यूपी के दोनों ही हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश व बौछारें पड़ सकती है। उधर, 28 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं है। दोनों ही हिस्सों में हल्की फुल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।